डिंडोरी (मध्यप्रदेश), 28 दिसंबर मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के वन क्षेत्र में एक बाघिन और एक जंगली भैंसा संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सरस्ताल वन क्षेत्र में सोमवार को ग्रामीणों ने एक बाघिन का शव देखा और उसके पास ही एक जंगली भैंसा भी मृत पाया गया।
उप मंडलाधिकारी (वन) ए के शर्मा ने कहा कि 10 वर्षीय बाघिन वन क्षेत्र में एक सड़क के किनारे मृत पाई गई।
उन्होंने कहा कि इस इलाके में जो भैंसा मृत हालत में मिला संभवत उसे बाघिन ने मार डाला हो।
अधिकारी ने कहा कि वन कर्मियों का एक दल जानवरों की मौत का सही कारण पता लगाने के लिए शव का परीक्षण करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।