संभल में तेज रफ्तार कार ने रौंदा, तीन की मौत और दो घायल

By भाषा | Updated: May 14, 2021 22:41 IST2021-05-14T22:41:22+5:302021-05-14T22:41:22+5:30

Car speeding down in Sambhal, three killed and two injured | संभल में तेज रफ्तार कार ने रौंदा, तीन की मौत और दो घायल

संभल में तेज रफ्तार कार ने रौंदा, तीन की मौत और दो घायल

संभल (उप्र) 14 मई संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम एक कार की चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये हैं। पुलिस के अनुसार घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हयात नगर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में आज शाम कुछ ग्रामीण चारपाई पर बैठे हुए थे तभी एक स्विफ्ट डिजायर कार ने उन्हें रौंद दिया।

सिंह ने बताया कि इस हादसे में रिंकू (20), कल्लू (65) और रामअवतार (55) की मौत हो गई जबकि दो अन्य ग्रामीण घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि इस घटना में स्विफ्ट डिजायर कार के चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car speeding down in Sambhal, three killed and two injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे