कार सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: December 16, 2020 17:29 IST2020-12-16T17:29:48+5:302020-12-16T17:29:48+5:30

Car collided with truck parked on roadside, two people killed, three injured | कार सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत, तीन घायल

कार सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत, तीन घायल

भदोही (उत्तर प्रदेश), 16 दिसंबर कोलकाता से दिल्ली जा रही की तेज़ रफ़्तार कार ने बुधवार की सुबह सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में माँ और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार पर सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि यह हादसा बुधवार सुबह जिले के औराई थाना क्षेत्र में तहसील के पास हुआ। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि कार चलाते वक्त ड्राइवर को झपकी आ गई थी जिसके कारण यह टक्कर हुई।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कार सवार सरस्वती देवी (40), उनकी बेटी सुमन (15) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिसर के अन्य सदस्य क्रान्ति (16), अमित (35) और ड्राइवर अमृत (24) गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी दिल्ली के निहालपुर के रहने वाले हैं।

शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car collided with truck parked on roadside, two people killed, three injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे