एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक से टकराई कार; 6 की मौत, 4 अन्य जख्मी

By भाषा | Updated: November 16, 2021 12:30 IST2021-11-16T12:30:21+5:302021-11-16T12:30:21+5:30

Car collided with truck loaded with LPG cylinders; 6 killed, 4 others injured | एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक से टकराई कार; 6 की मौत, 4 अन्य जख्मी

एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक से टकराई कार; 6 की मौत, 4 अन्य जख्मी

जमुई-लखीसराय, 16 नवंबर बिहार के लखीसराय जिले के हलसी थाना अंतर्गत पिपरा गांव के समीप मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा जाने से कार सवार 6 लोगों की मौत हो गयी जबकि 4 अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए। ट्रक एलपीजी सिलेंडर लेकर जा रहा था।

लखीसराय के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशील कुमार ने बताया कि मृतकों में एक ही परिवार के लालजीत सिंह (40), अमित शेखर (30), रामचंद्र सिंह (38), बीबी देबी (32) और अनीता देवी (31) तथा उनकी गाड़ी का चालक प्रीतम कुमार (27) शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में जख्मी हुए चार लोगों में से दो की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि दो अन्य का लखीसराय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एसपी कुमार ने बताया कि कार में सवार उक्त सभी लोग पटना से जमुई जिले के खैरा थाना अंतर्गत अपने गांव भंडरा जा रहे थे। ये लोग लालजी सिंह की पत्नी गीता देवी के इलाज के लिए पटना गए थे। इलाज के दौरान गीता देवी की मृत्यु हो जाने पर उनका अंतिम संस्कार कराने के बाद अपने गांव लौट रहे थे तभी वे इस हादसे का शिकार हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car collided with truck loaded with LPG cylinders; 6 killed, 4 others injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे