भिवानी में कार पेड़ से टकरायी, तीन व्यक्तियों की मौत

By भाषा | Published: December 27, 2021 05:27 PM2021-12-27T17:27:56+5:302021-12-27T17:27:56+5:30

Car collided with tree in Bhiwani, three people died | भिवानी में कार पेड़ से टकरायी, तीन व्यक्तियों की मौत

भिवानी में कार पेड़ से टकरायी, तीन व्यक्तियों की मौत

भिवानी, 27 दिसंबर हरियाणा के भिवानी में तोशाम-कैरू मार्ग पर सुंगरपुर मंदिर मोड़ के पास एक कार के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात करीब नौ बजे हुई। पुलिस ने बताया कि कार के पेड़ से टकरा जाने से कार सवार चार व्यक्ति घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि घायलों को सामान्य अस्पताल ले लाया गया, जहां तीन व्यक्तियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कैरू पुलिस चौकी प्रभारी मनीष वालिया ने बताया कार चालक की हालत गंभीर बनी हुई और उसे हिसार के एक निजी अस्पताल ले जाया गया है।

वालिया ने बताया कि बवानीखेड़ा क्षेत्र के रोहनात गांव निवासी जगमिंद्र (40) अपनी कार से अपने चाचा रोहनात निवासी नरेश (37) और रिश्तेदार तोशाम निवासी प्रदीप (34) व बिड़ोला निवासी प्रदीप (40) के साथ रेवाड़ी गए थे। उन्होंने बताया कि रात करीब नौ बजे मौसम खराब होने और हल्की बारिश एवं धुंध के कारण उनकी कार सुंगरपुर मंदिर मोड़ के समीप सामने से आ रहे किसी वाहन से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस टक्कर को बचाने की कोशिश कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।

वालिया ने बताया कि इस हादसे में कार सवार चारों व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई। उन्होंने बताया कि घायलों को सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान रोहनात निवासी नरेश, तोशाम निवासी प्रदीप व बिडोला निवासी प्रदीप की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार चालक जगमिंद्र की हालत गंभीर होने के चलते उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया लेकिन परिजन उसे हिसार के एक निजी अस्पताल लेकर गए।

वालिया ने बताया कि सोमवार सुबह तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नरेश के ममेरे भाई पवन की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car collided with tree in Bhiwani, three people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे