ख़ड़े ट्रक से कार टकरायी: दो व्यक्तियों की मौत, एक घायल
By भाषा | Updated: December 23, 2021 16:56 IST2021-12-23T16:56:17+5:302021-12-23T16:56:17+5:30

ख़ड़े ट्रक से कार टकरायी: दो व्यक्तियों की मौत, एक घायल
प्रतापगढ़ (उप्र), 23 दिसंबर जिला मुख्यालय से साठ किलोमीटर दूर थाना बाघराय अंतर्गत भिटारा गाँव के निकट एक खड़े ट्रक में अनियंत्रित कार के टकरा जाने से दो व्यक्तियों कि मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गयाl
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि मृतकों कि पहचान अदनान (24), कयामत उल्ला (25) के रूप में हुई है जबकि घायल युवक का नाम गुलफाम अहमद है।
उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात तीनों युवक कार द्वारा प्रतापगढ़ शहर से अपने घर लाल गोपालगंज, प्रयागराज लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि वे जैसे ही भिटारा गांव के निकट पहुंचे उनकी अनियंत्रित कार एक ख़डे ट्रक से टकरा गई जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि तीनों व्यक्तियों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अदनान और कयामत उल्ला को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि गुलफाम की स्थिति गंभीर होने के चलते उसे प्रयागराज भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।