सीएक्यूएम द्वारा निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंधों में और ढील देने की संभावना

By भाषा | Updated: December 19, 2021 17:06 IST2021-12-19T17:06:34+5:302021-12-19T17:06:34+5:30

CAQM likely to further relax restrictions on construction activities | सीएक्यूएम द्वारा निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंधों में और ढील देने की संभावना

सीएक्यूएम द्वारा निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंधों में और ढील देने की संभावना

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस पास के क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार को देखते हुये वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) दिल्ली-एनसीआर में निर्माण गतिविधियों पर लगे प्रतिबंधों में और ढील दे सकता है। एक अधिकारी ने रविवार को कहा।

अधिकारी ने बताया कि इस बारे में निर्णय सोमवार को होने की संभावना है।

अधिकारी ने कहा,‘‘पिछले तीन दिनों में एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और इसे देखते हुए सीएक्यूएम निर्माण क्षेत्र में प्रतिबंधों को और उदार बना सकता है।’’

आयोग ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा।

हालांकि, सार्वजनिक उपयोगिताओं, रेलवे, मेट्रो, हवाई अड्डों और आईएसबीटी, राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, स्वास्थ्य सेवा, राजमार्ग, सड़कों, फ्लाईओवर, बिजली और पाइपलाइनों से संबंधित परियोजनाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी गई थी।

केंद्रीय वायु गुणवत्ता पैनल ने दिल्ली-एनसीआर में अधिकारियों को कक्षा छह और उससे ऊपर की कक्षाओं के छात्रों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के लिए तत्काल प्रभाव से प्रत्यक्ष कक्षाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी।

आयोग ने यह भी कहा था कि कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए प्रत्यक्ष कक्षाएं 27 दिसंबर से शुरू हो सकती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CAQM likely to further relax restrictions on construction activities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे