इराक में 39 भारतीयों की मौत: पंजाब सीएम ने जताया दुःख, आप ने की सुषमा स्वराज से इस्तीफे की मांग

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 20, 2018 15:24 IST2018-03-20T15:16:28+5:302018-03-20T15:24:08+5:30

कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा और आम आदमी पार्टी के कंवर संधु ने भी घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर निशाना साधते हुए गए युवकों के परिवार को गुमराह करने का आरोप लगाया।

captain amrinder singh punjab sushma swaraj iraq congress | इराक में 39 भारतीयों की मौत: पंजाब सीएम ने जताया दुःख, आप ने की सुषमा स्वराज से इस्तीफे की मांग

इराक में 39 भारतीयों की मौत: पंजाब सीएम ने जताया दुःख, आप ने की सुषमा स्वराज से इस्तीफे की मांग

चंडीगढ़, 20 मार्च: 39 भारतीयों की इराक में हत्या के मामले को लेकर मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दुःख जताया है। उन्होंने कहा मैं इस हृदयविदारक खबर से दुखी हूं। उनके सहयोगी कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा और आम आदमी पार्टी के कंवर संधु ने भी घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर निशाना साधते हुए गए युवकों के परिवार को गुमराह करने का आरोप लगाया।

इराक में 39 भारतीय की मौत: सुषमा स्वराज पर बिफरी बहन ने पूछा- 4 साल तक क्यों झूठ बोला कि मेरा भाई जिंदा है? संधु ने सुषमा स्वराज से इस्तीफे की भी मांग की। सुषमा स्वराज ने आज कहा कि करीब तीन साल पहले आईएसआईएस ने जिन39 भारतीयों को अगवा कर लिया था, उनकी हत्या कर दी गयी है और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं । सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में एक बयान में कहा कि इराक के मोसुल से जून 2015 में आतंकी संगठन ने40 भारतीयों को अगवा कर लिया लेकिन उनमें से एक खुद को बांग्लादेशी मुस्लमान बताकर बच निकलने में कामयाब हो गया था।

अमरिंदर सिंह ने ट्वीटर पर कहा है कि इराक में लापता39 भारतीयों के बारे में सुषमा स्वराज से हृदय विदारक खबर सुन कर दुखी हूं। इनमे से अधिकांश पंजाबी थे। 2014 में आईएसआईएस द्वारा अगवा किये जाने की खबर के बाद से उनके जीवित होने की उम्मीद रखने वाले परिवारों के प्रति हमारी सहानुभूति है। उन सभी के लिए प्रार्थना करता हूं। राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इराक में लापता लोगों के मारे जाने की खबर की पुष्टि पर दुख व्यक्त किया और उनके परिवार वालों के लिए प्रार्थना की।

उन्होंने ट्वीट किया, 'सुषमा स्वराज ने तीन साल से अधिक समय तक परिवारों को गुमराह क्यों किया? यह एमईए और जीओआई की पूर्ण विफलता है।' आप नेता और खरार से विधायक कंवर संधु ने केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज से इस्तीफे की मांग की।संधु ने एक ट्वीट में कहा, 'इराक में 39 भारतीयों के लापता होने के बारे में सुषमा स्वराज ने जो झूठ फैलाया इसकी जिम्मेदारी लेते हुये उन्हें विदेश मंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।' 


(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: captain amrinder singh punjab sushma swaraj iraq congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे