आगरा में कैंटर और कार में भिड़ंत, तीन लोग घायल

By भाषा | Updated: October 23, 2021 19:37 IST2021-10-23T19:37:24+5:302021-10-23T19:37:24+5:30

Cantor and car collide in Agra, three people injured | आगरा में कैंटर और कार में भिड़ंत, तीन लोग घायल

आगरा में कैंटर और कार में भिड़ंत, तीन लोग घायल

आगरा, 23 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को शमसाबाद-फतेहाबाद रोड पर गोभी से लदे कैंटर और कार में भिड़ंत हो गयी। इस दौरान कैंटर सड़क पर पलट गया जबकि कार खाई में जा गिरी, जिससे कार में सवार तीन लोग घायल हो गये। घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार, शनिवार को शमसाबाद-फतेहाबाद रोड से गुजर रहे कैंटर की टक्कर कार से हो गयी। कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जबकि गोभी से लदा कैंटर पलट गया।

ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल हुए तीन लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

थाना शमसाबाद के पुलिस निरीक्षक आनंदवीर ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आयी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cantor and car collide in Agra, three people injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे