चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा AAP से देंगी इस्तीफा, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ सकती हैं चुनाव

By भाषा | Published: August 4, 2019 05:31 PM2019-08-04T17:31:46+5:302019-08-04T17:31:46+5:30

Candidate Alka Lamba from Chandni Chowk from AAP, resigns, can contest independents | चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा AAP से देंगी इस्तीफा, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ सकती हैं चुनाव

चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा AAP से देंगी इस्तीफा, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ सकती हैं चुनाव

Highlights। विधायक ने बताया कि उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला जनसभा के जरिये क्षेत्र के लोगों की राय लेने के बाद लिया। लाम्बा ने बताया कि वह जल्द पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देंगी, लेकिन विधायक के तौर पर कार्य करना जारी रखेंगी।

आम आदमी पार्टी (आप) की नाराज विधायक अलका लाम्बा ने रविवार को कहा कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ेंगी।

वहीं, आप ने कहा कि वह ट्विटर पर भी उनका इस्तीफा स्वीकार करने को तैयार है। चांदनी चौक से विधायक लाम्बा कुछ समय से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रही हैं। विधायक ने बताया कि उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला जनसभा के जरिये क्षेत्र के लोगों की राय लेने के बाद लिया।

लाम्बा ने बताया कि वह जल्द पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देंगी, लेकिन विधायक के तौर पर कार्य करना जारी रखेंगी। लाम्बा की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, ‘‘ वह पहले भी दर्जन बार ऐसी घोषणा कर चुकी हैं। पार्टी नेतृत्व को लिखित में इस्तीफा भेजने में एक मिनट का समय लगता है। हम इसे ट्विटर पर भी स्वीकार कर लेंगे।’’ 

Web Title: Candidate Alka Lamba from Chandni Chowk from AAP, resigns, can contest independents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे