आईएचएनएस अश्विनी में कैंसर जांच केन्द्र का उद्घाटन किया गया
By भाषा | Updated: November 27, 2020 20:52 IST2020-11-27T20:52:07+5:302020-11-27T20:52:07+5:30

आईएचएनएस अश्विनी में कैंसर जांच केन्द्र का उद्घाटन किया गया
मुंबई, 27 नवंबर भारतीय नौसेना की पश्चिमी कमान ने यहां आईएनएचएस अश्विनी में कैंसर जांच केन्द्र का उद्घाटन किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वाइस एडमिरल अजित कुमार और न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग के प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल बृज किशोर ने बृहस्पतिवार को नए केन्द्र का उद्घाटन किया।
भारतीय नौसेना के एक बयान में कहा, ''गम्मा कैमरा स्पेक्ट-सीटी नामक इस नए केन्द्र के उद्घाटन से नौसेना के अस्पातल में कैंसर का पता लगाने और उसके इलाज में मदद मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।