इंदौर में पुलिसकर्मियों को सुबह-शाम केलों की खुराक देने का निर्देश रद्द

By भाषा | Published: August 29, 2021 07:38 PM2021-08-29T19:38:57+5:302021-08-29T19:38:57+5:30

Cancellation of instructions to give dose of bananas to policemen in Indore in the morning and evening | इंदौर में पुलिसकर्मियों को सुबह-शाम केलों की खुराक देने का निर्देश रद्द

इंदौर में पुलिसकर्मियों को सुबह-शाम केलों की खुराक देने का निर्देश रद्द

इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र के थानों में तैनात करीब 1,500 पुलिसकर्मियों को पौष्टिक खुराक के रूप में हर रोज सुबह-शाम दो-दो केले दिए जाने का निर्देश सरकारी बजट के अभाव में रद्द कर दिया गया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी क्षेत्र) महेश चंद्र जैन ने 25 अगस्त को पत्र के जरिये लिखित निर्देश जारी कर मातहत अधिकारियों से कहा था कि वे थानों में बल की सुबह-शाम होने वाली गिनती के दौरान पुलिसकर्मियों को दो-दो केलों की खुराक नियमित तौर पर दें।उन्होंने बताया कि पश्चिमी क्षेत्र के थानों में तैनात करीब 1,500 पुलिसकर्मियों को पौष्टिक खुराक के देने के मकसद से यह निर्देश जारी किया गया था।हालांकि, खुद जैन ने अपने निर्देश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। इसका कारण पूछे जाने पर उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, "केले खरीदने के लिए सरकारी बजट का प्रावधान नहीं होने से मैंने संबंधित निर्देश निरस्त कर दिया है। हालांकि, हम व्यक्तिगत स्तर पर अपने बल को अब भी पौष्टिक खुराक उपलब्ध करा सकते हैं।’’ गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों को हर रोज सुबह-शाम केलों की खुराक देने के आधिकारिक निर्देश की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी और इसे लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cancellation of instructions to give dose of bananas to policemen in Indore in the morning and evening

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mahesh Chandra Jain