नई दिल्ली, 22 मार्च। डाटा चोरी के मामले में राज्यसभा सांसद और दिग्गज नेता केसी त्यागी से जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) ने सफाई मांगी है। दरअसल राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनावी कैंपेन के लिए डाटा मुहैया करवाने वाली कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिक पर करोड़ों फेसबुक यूजर के डाटा चोरी करने का आरोप हैं। भारत में केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी कैम्ब्रिज एनालिटिक से जुड़ी भारतीय कंपनी के मालिक है।
डेटा चोरी के मामले राजनीतिक घमासान भी तेज हो गया है। बीजेपी ओर कांग्रेस दोनो ही एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'क्या कांग्रेस पार्टी डाटा चोरी का इस्तेमाल करके चुनाव प्रभावित करना चाहती है? कैम्ब्रिज एनालिटिका का राहुल गांधी के सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिए क्या भूमिका रही है?'
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'सिर्फ एक भारतीय प्रधानमंत्री ने सिलिकॉन वैली स्थित फेसबुक ऑफिस का दौरा किया है, जिनका नाम नरेंद्र मोदी है। फेसबुक हेडर्क्वाटर में पीएम मोदी ने कहा कि मार्क जुकरबर्ग बेस्ट इनोवेटर हैं लेकिन भारत आकर उन्हें विलेन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।'