मुंबई में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को बम से उड़ाने की धमकी भरी कॉल फर्जी निकली

By भाषा | Updated: August 4, 2021 19:23 IST2021-08-04T19:23:04+5:302021-08-04T19:23:04+5:30

Calls threatening to bomb US consulate in Mumbai turned out to be fake | मुंबई में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को बम से उड़ाने की धमकी भरी कॉल फर्जी निकली

मुंबई में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को बम से उड़ाने की धमकी भरी कॉल फर्जी निकली

मुंबई, चार अगस्त मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने की धमकी दी, जो बाद में एक फर्जी कॉल निकली। पुलिस ने बुधवार को इस बारे में बताया।

एक अधिकारी ने बताया कि कॉल मंगलवार आधी रात को की गई, जिसके बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई थी।

उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह तक बम रोधी दस्ते की मदद से वाणिज्य दूतावास परिसर की पूरी तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, कॉल एक मोबाइल फोन से वाणिज्य दूतावास के लैंडलाइन नंबर पर की गई थी।

अधिकारी ने कहा कि बीकेसी पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Calls threatening to bomb US consulate in Mumbai turned out to be fake

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे