कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी पर लगाया 5 लाख का जुर्माना, कहा- जज की छवि बिगाड़ने की कोशिश की

By विनीत कुमार | Updated: July 7, 2021 12:20 IST2021-07-07T12:04:15+5:302021-07-07T12:20:17+5:30

ममता बनर्जी द्वारा जस्टिस कौशिक चंद को शुभेंदु अधिकारी की जीत के खिलाफ दायक याचिका की सुनवाई से अलग करने की मांग के बाद मुख्यमंत्री पर कोर्ट ने जुर्माना लगाया है।

Calcutta High Court judge Kaushik Chanda fines Mamata Banerjee Rs 5 Lakh | कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी पर लगाया 5 लाख का जुर्माना, कहा- जज की छवि बिगाड़ने की कोशिश की

कलकत्ता हाई कोर्ट ने ममता बनर्जी पर लगाया 5 लाख का जुर्माना (फाइल फोटो)

Highlightsशुभेंदु अधिकारी की जीत को लेकर दी गई चुनौती के मामले से जस्टिस कौशिक चंद ने खुद को अलग कियाममता बनर्जी ने बीजेपी से रिश्ते की बात कहते हुए जस्टिस कौशिक चंद को मामले की सुनवाई से हटाने की मांग की थीममता बनर्जी पर जजों की छवि बिगाड़ने की बात कहते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने लगाया जुर्माना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कलकत्ता हाई कोर्ट के जज कौशिक चंद ने 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही उन्होंने खुद को उस याचिका की सुनवाई से भी अलग कर लिया है जिसमें शुभेंदु अधिकारी के नंदीग्राम में जीत को लेकर चुनौती दी गई थी। 

दरअसल ममता बनर्जी ने पूर्व में जस्टिस कौशिक चंद के इस से अलग होने की मांग की थी। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि जस्टिस चंद के बीजेपी से रिश्ते हैं और उनका फैसला पक्षपाती होगा।

जस्टिस कौशिक चंद ने हालांकि मामले की सुनवाई से खुद को अलग करने से पहले कई गंभीर टिप्पणी की। जस्टिस चंद ने ममता बनर्जी पर एक जज को 'पूर्वनियोजित तरीके से बदनाम' करने की कोशिश और अपने संवैधानिक कर्तव्यों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

अलग कोर्ट को मामले को सौंपने की थी मांग

दरअसल, ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट पर शुभेंदु अधिकारी से मिली हार को कोलकाता हाई कोर्ट में चुनौती दी है। इसी केस की सुनवाई कौशिक चंद की पीठ कर रही थी। इस पर ममता बनर्जी ने उन्हें केस से अलग किए जाने की मांग की थी। 

कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को 16 जून को पत्र लिखकर ममता बनर्जी ने जस्टिस कौशिक चंद को सुनवाई से हटाने की मांग रखी थी।

ममता बनर्जी पर जुर्माना लगाते हुए अदालत ने कहा कि इस राशि को कोरोना से प्रभावित वकीलों के परिवारों के कल्याण के लिए खर्च किया जाएगा।

Web Title: Calcutta High Court judge Kaushik Chanda fines Mamata Banerjee Rs 5 Lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे