Coronavirus: नरेंद्र मोदी सरकार ने 75 जिलों में 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन के दिए निर्देश, अंतरराज्यीय बस सेवाएं भी की सस्पेंड

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 22, 2020 15:00 IST2020-03-22T15:00:50+5:302020-03-22T15:00:50+5:30

Coronavirus: कैबिनेट सचिव ने आज राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ COVID-19की  स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में फैसला लिया है कि जिन 75 जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं वहां 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन किया जाएगा।

Cabinet Secretary reviewed COVID 19 status: 75 Districts will be lockdown till Mar 31, narendra modi government | Coronavirus: नरेंद्र मोदी सरकार ने 75 जिलों में 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन के दिए निर्देश, अंतरराज्यीय बस सेवाएं भी की सस्पेंड

देश के 75 जिलों में लॉकडाउन। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस के मद्देनजर (22 मार्च) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जनता कर्फ्यू' बुलाया, जिसके चलते पूरे देश की सड़कों, बाजारों, बस स्टैंडों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा है। कैबिनेट सचिव ने कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर समीक्षा है, जिसके बाद 75 जिलों में 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन करने के निर्देश दिए गए हैं।  

कोरोना वायरस के मद्देनजर (22 मार्च) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जनता कर्फ्यू' बुलाया, जिसके चलते पूरे देश की सड़कों, बाजारों, बस स्टैंडों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा है। हर कोई अपने घर में मौजूद है और जरूरी कार्य की वजह से ही बाहर निकल रहा है। इस बीच कैबिनेट सचिव ने कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर समीक्षा है, जिसके बाद 75 जिलों में 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन करने के निर्देश दिए गए हैं।  

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कैबिनेट सचिव ने आज राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ COVID-19की  स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में फैसला लिया है कि जिन 75 जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं वहां 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन किया जाएगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं की अनुमति जी जाएगी। 31 मार्च तक के लिए अंतर-राज्य बस सेवाएं भी निलंबित की गई हैं।

बता दें,  गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को देश के नाम संबोधन में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 'संयम और संकल्प' का आह्वान करते हुए देशवासियों से रविवार को 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने को कहा था। उन्होंने टीवी पर प्रसारित करीब 30 मिनट के संबोधन में कोरोना वायरस के खतरे पर जोर देते हुए लोगों से घरों के भीतर रहने और जितना संभव हो सके उतना घर से काम करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि दुनिया ने इतना गंभीर संकट पहले कभी नहीं देखा। 


इधर, दिल्ली पुलिस ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों पर निकल रहे लोगों को फूल दिए और उनसे जनता कर्फ्यू के मद्देनजर घरों में रहने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से रविवार को 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने की अपील की है। 

दिल्ली पुलिस ने 'जनता कर्फ्यू' को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए टि्वटर का भी सहारा लिया और लोगों से घरों में रहने की अपील की। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि जो लोग सड़कों पर निकल रहे हैं, उन्हें गुलाब देकर घरों में रहने की अपील की जा रही है। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) ईश सिंघल ने ट्वीट किया, 'हम सुरक्षा के मार्ग पर चल रहे हैं कृपया घर पर रहिए। पुलिसकर्मी वाहन चला रहे लोगों को फूल देकर उनसे घरों में रहने का अनुरोध कर रहे है। कृपया हमारा सहयोग कीजिए।'

Web Title: Cabinet Secretary reviewed COVID 19 status: 75 Districts will be lockdown till Mar 31, narendra modi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे