राजस्थान में मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों की कवायद चल रही है : अजय माकन

By भाषा | Updated: July 6, 2021 21:51 IST2021-07-06T21:51:35+5:302021-07-06T21:51:35+5:30

Cabinet reshuffle and political appointments underway in Rajasthan: Ajay Maken | राजस्थान में मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों की कवायद चल रही है : अजय माकन

राजस्थान में मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों की कवायद चल रही है : अजय माकन

जयपुर, छह जुलाई अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन ने कहा कि राजस्थान में मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों की कवायद चल रही है।

कांग्रेस नेता और राजस्थान के प्रभारी माकन ने मंगलवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर महँगाई व पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ी हुए क़ीमतों के विरोध में बुधवार से शुरू होने वाले केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन अभियान को लेकर चर्चा की।

पार्टी की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में माकन ने कहा, ‘‘यह सच है कि मंत्रिमंडल में मंत्री पद खाली हैं और राजनीतिक नियुक्तियां होनी हैं। पार्टी संगठनों में जिला और ब्लॉक स्तर पर भी नियुक्तियां होंगी।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘काम प्रगति पर है, इसका मतलब सभी के साथ चर्चा हो रही है।’’ माकन ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ भी चर्चा की जायेगी।

माकन ने कमरतोड़ महंगाई के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ पार्टी द्वारा 7 से 17 जुलाई तक प्रस्तावित अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों में कांग्रेस कार्यकर्ता और अग्रिम संगठन के सदस्य भाग लेंगे।

माकन ने बताया कि प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियों और टीकाकरण में केन्द्र द्वारा राज्य सरकारों के साथ किये गये भेदभाव के पम्पलेट वितरित किये जायेंगे।

राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर मांग उठ रही है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार प्रदेश में 07 जुलाई से 17 जुलाई तक देश में बढ़ती महँगाई एवं पेट्रोल-डीजल तथा रसोई गैस के दामों में कमी करने की माँग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा केन्द्र सरकार के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 08 जुलाई से 15 जुलाई तक कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता प्रदेश के सभी पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए आने वाले लोगों से केन्द्र सरकार को सौंपे जाने वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर लेंगे।

उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर केन्द्र सरकार के विरोध में 5 कि.मी. की साईकिल यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें कांग्रेस सांसद, विधायक, सांसद प्रत्याशी, विधायक प्रत्याशी, जनप्रतिनिधिगण, निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षगण सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्तागण भाग लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cabinet reshuffle and political appointments underway in Rajasthan: Ajay Maken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे