मंत्रिमंडल ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अंगीकार के उद्देश्य से मॉडल किरायेदारी कानून के मसौदे को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: June 2, 2021 13:46 IST2021-06-02T13:46:22+5:302021-06-02T13:46:22+5:30

Cabinet approves draft Model Tenancy Act for the purpose of adoption by States/UTs | मंत्रिमंडल ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अंगीकार के उद्देश्य से मॉडल किरायेदारी कानून के मसौदे को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अंगीकार के उद्देश्य से मॉडल किरायेदारी कानून के मसौदे को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 2 जून केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अंगीकार के लिये मॉडल किरायेदारी अधिनियम के मसौदे को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी। मॉडल किरायेदारी अधिनियम का मसौदा अब राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को भेजा/वितरित जायेगा। इसे नया कानून बनाकर या वर्तमान किरायेदार कानून में उपयुक्त संशोधन करके लागू किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई ।

सरकारी बयान के अनुसार, इससे देश में किराये के लिये आवास के बारे में कानूनी ढांचे का कायापलट करने में मदद मिलेगी और इस क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास हो सकेगा ।

इसमें कहा गया है कि मॉडल किरायेदारी अधिनियम का मकसद देश में एक विविधतापूर्ण, टिकाऊ और समावेशी किराये के लिये आवासीय बाजार सृजित करना है । इससे हर आय वर्ग के लोगों के लिये पर्याप्त संख्या में किराये के लिये आवासीय इकाईयों का भंडार बनाने में मदद मिलेगी ।

मॉडल किरायेदारी अधिनियम से आवासीय किराया व्यवस्था को संस्थागत रूप देने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cabinet approves draft Model Tenancy Act for the purpose of adoption by States/UTs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे