कैब चालक ने युवती को वाहन से दिया धक्का, 43 हजार रुपए छीने

By भाषा | Updated: March 24, 2021 12:23 IST2021-03-24T12:23:12+5:302021-03-24T12:23:12+5:30

Cab driver pushed the woman from the vehicle, snatched 43 thousand rupees | कैब चालक ने युवती को वाहन से दिया धक्का, 43 हजार रुपए छीने

कैब चालक ने युवती को वाहन से दिया धक्का, 43 हजार रुपए छीने

नोएडा (उप्र),24मार्च नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में एक विदेशी युवती ने कैब चालक द्वारा वाहन से धक्का दिए जाने और उससे 43 हजार रुपए छीनने की शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नॉलेज पार्क- 3 स्थित एक होटल में केन्या की नागरिक स्टेला रुकी थी और उसने दिल्ली जाने के लिए एक कैब बुक की थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार कैब चालक ने एक स्थान पर कैब में गैस भरवाई, और इसके बाद नोएडा एक्सप्रेसवे पर कार में खराबी आने की बात कहकर कार रोकी,तथा युवती को कैब से धक्का दे दिया और उसके रुपए भी छीन लिए। इस घटना में युवती को चोटे आईं हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cab driver pushed the woman from the vehicle, snatched 43 thousand rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे