चिदंबरम ने नागरिकता मुद्दे को लेकर PM मोदी पर साधा निशाना, पूछा- विपक्ष को इस तरह की चुनौतियों का क्या मतलब है?

By भाषा | Published: December 18, 2019 04:20 PM2019-12-18T16:20:48+5:302019-12-18T16:20:48+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड में एक चुनाव रैली में कहा था, “मैं वीरों की इस भूमि से कांग्रेस और उसके साथियों को खुली चुनौती देता हूं...अगर उनमें हिम्मत है, तो वे सरेआम घोषणा करें कि वे सभी पाकिस्तानियों को नागरिकता देने के लिए तैयार हैं।”

CAA: What is the meaning of such challenges, P Chidambaram asks PM Narendra Modi | चिदंबरम ने नागरिकता मुद्दे को लेकर PM मोदी पर साधा निशाना, पूछा- विपक्ष को इस तरह की चुनौतियों का क्या मतलब है?

File Photo

Highlightsकांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने पाकिस्तानियों को नागरिकता देने को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी पर कसे गए तंज के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बुधवार को हमला बोला। चिदंबरम ने पूछा, “हम उन लोगों को नागरिकता क्यों देंगे जो पहले से ही पाकिस्तान के नागरिक हैं? विपक्ष को इस तरह की चुनौती देने का क्या मतलब है।” 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने पाकिस्तानियों को नागरिकता देने को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी पर कसे गए तंज के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बुधवार को हमला बोला। पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम प्रधानमंत्री की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें मोदी ने विपक्षी कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करने की चुनौती दी थी कि वह सभी पाकिस्तानियों को भारतीय नागरिकता देने के लिए तैयार है। 

चिदंबरम ने पूछा, “हम उन लोगों को नागरिकता क्यों देंगे जो पहले से ही पाकिस्तान के नागरिक हैं? विपक्ष को इस तरह की चुनौती देने का क्या मतलब है।” 

कांग्रेस नेता ने कहा, “यह सुखद है कि युवा पीढ़ी उदारवादी, धर्मनिरपेक्ष, सहिष्णु है और मानवता के गुण दर्शाती है। क्या यह सरकार इन मूल्यों को चुनौती दे रही है।” 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड में एक चुनाव रैली में कहा था, “मैं वीरों की इस भूमि से कांग्रेस और उसके साथियों को खुली चुनौती देता हूं...अगर उनमें हिम्मत है, तो वे सरेआम घोषणा करें कि वे सभी पाकिस्तानियों को नागरिकता देने के लिए तैयार हैं।”

Web Title: CAA: What is the meaning of such challenges, P Chidambaram asks PM Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे