CAA पर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा: गृह मंत्रालय का दावा- पिछले 36 घंटे में नहीं हुई कोई बड़ी घटना, गिरफ्तार या हिरासत में 514 संदिग्ध

By भाषा | Updated: February 27, 2020 23:17 IST2020-02-27T23:16:09+5:302020-02-27T23:17:49+5:30

गृह मंत्रालय ने कहा कि जांच के साथ-साथ और भी गिरफ्तारियां की जा सकती हैं। उसने कहा कि हालात में सुधार देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा में शुक्रवार को कुल दस घंटे की ढील दी जाएगी। 

CAA violence in North East Delhi: Home Ministry meeting amit shah no major incident 514 suspects arrested or detained in last 36 hours | CAA पर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा: गृह मंत्रालय का दावा- पिछले 36 घंटे में नहीं हुई कोई बड़ी घटना, गिरफ्तार या हिरासत में 514 संदिग्ध

CAA पर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा: गृह मंत्रालय का दावा- पिछले 36 घंटे में नहीं हुई कोई बड़ी घटना, गिरफ्तार या हिरासत में 514 संदिग्ध

Highlights हिंसा को लेकर 514 संदिग्धों को या तो गिरफ्तार किया गया है या पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि जांच के साथ-साथ और भी गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।

गृह मंत्रालय ने गुरूवार रात कहा कि पिछले 36 घंटे में उत्तर पूर्वी दिल्ली से कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है। गृह मंत्रालय ने रात करीब 10 बजे यह बयान जारी किया। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने वरिष्ठ अधिकारियों और आला पुलिस अफसरों के साथ बैठक में राजधानी के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के हालात का जायजा लिया।

मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली के उत्तर पूर्व जिले के किसी प्रभावित थाना क्षेत्र से पिछले 36 घंटे में कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है, वहीं 514 संदिग्धों को या तो गिरफ्तार किया गया है या पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

गृह मंत्रालय ने कहा कि जांच के साथ-साथ और भी गिरफ्तारियां की जा सकती हैं। उसने कहा कि हालात में सुधार देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा में शुक्रवार को कुल दस घंटे की ढील दी जाएगी। 

 

Web Title: CAA violence in North East Delhi: Home Ministry meeting amit shah no major incident 514 suspects arrested or detained in last 36 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे