CAA Protest: पीएफआई पर यूपी में हिंसा भड़काने का आरोप, रैली के लिए तृणमूल सांसद को किया आमंत्रित

By भाषा | Published: January 2, 2020 06:48 PM2020-01-02T18:48:58+5:302020-01-02T18:48:58+5:30

संगठन के एक पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) 2019 के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में कथित संलिप्तता के लिये पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

CAA Protest: PFI accused of inciting violence in UP, invites Trinamool MP for rally | CAA Protest: पीएफआई पर यूपी में हिंसा भड़काने का आरोप, रैली के लिए तृणमूल सांसद को किया आमंत्रित

प्रदर्शन में पीएफआई की संलिप्तता का संदेह जताया है और संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

Highlights मुर्शिदाबाद से तृणमूल के सांसद अबू ताहिर खान को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर सहमति जतायी है।

इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पांच जनवरी को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सीएए के खिलाफ रैली करेगा और इसे संबोधित करने के लिये उसने तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय सांसद ताहिर खान को "आमंत्रित" किया है।

संगठन के एक पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) 2019 के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में कथित संलिप्तता के लिये पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

पश्चिम बंगाल पीएफआई के महासचिव मुनीर-उल-शेख ने बताया, "हम पांच जनवरी को मुर्शिदाबाद में सीएए के खिलाफ रैली आयोजित करने जा रहे हैं, जिसमें मुर्शिदाबाद से तृणमूल के सांसद अबू ताहिर खान को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर सहमति जतायी है।" हालांकि जब खान से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें पीएफआई की ओर से कोई निमंत्रण नहीं मिला है और संगठन बिना उनकी इजाजत लिए प्रदर्शनों में उनके नाम का इस्तेमाल कर रहा है।

तृणमूल सांसद ने कहा, "मुझे न तो पीएफआई की ओर से कोई निमंत्रण मिला है और न ही मैंने प्रदर्शन में शामिल होने पर सहमति जतायी है। अगर संगठन बिना इजाजत मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहा है, तो यह अनैतिक है। "

उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीएए के खिलाफ राज्यव्यापी हिंसक विरोध प्रदर्शन में पीएफआई की संलिप्तता का संदेह जताया है और संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। पीएफआई उत्तर प्रदेश के प्रमुख वसीम और 16 अन्य कार्यकर्ताओं को राज्य में सीएए के विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद यूपी के डीजीपी ने कहा था कि राज्य की पुलिस ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है। 

Web Title: CAA Protest: PFI accused of inciting violence in UP, invites Trinamool MP for rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे