CAA Protest: जामिया प्रशासन ने कहा- किसी छात्र की जान नहीं गई, मृतक प्रदर्शनकारी नहीं था,उसकी मौत चेचक से हुई

By भाषा | Published: January 2, 2020 06:08 PM2020-01-02T18:08:17+5:302020-01-02T18:08:17+5:30

विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी अहमद अजीम के अनुसार उन्होंने प्रॉक्टर कार्यालय को बता दिया है कि मृतक विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था। अजीम ने कहा, ‘‘ सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में 15 दिसम्बर को आंसू गैस के गोले से घायल होने के बाद अब्दुर्रहमान/ उबैदुर्रहमान नाम के लड़के की मौत होने की फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर फैली हैं, जिसे जामिया का छात्र बताया जा रहा है।’’

CAA Protest: Jamia administration said - no student was killed, the deceased was not a protestor, he died of smallpox | CAA Protest: जामिया प्रशासन ने कहा- किसी छात्र की जान नहीं गई, मृतक प्रदर्शनकारी नहीं था,उसकी मौत चेचक से हुई

अस्पताल ने बताया कि मृतक प्रदर्शनकारी नहीं था और उसकी मौत चेचक की वजह से हुई।

Highlightsउन्होंने कहा, ‘‘जेएमआई (जामिया) यह स्पष्ट करना चाहेगा कि वह हमारा छात्र नहीं था। हमें नहीं पता कि उसकी मौत कैसे हुई।’’सूत्रों का कहना है कि वह प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और विश्वविद्यालय के पास ही किसी इलाके में ठहरा था। 

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने गुरुवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान घायल हुए छात्रों में से एक की मौत होने का दावा किया गया था।

सीएए के खिलाफ 15 दिसम्बर को हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई में एक छात्र के मारे जाने की खबरें आ रही थीं। हालांकि जिस अस्पताल में वह भर्ती था, उस अस्पताल ने बताया कि मृतक प्रदर्शनकारी नहीं था और उसकी मौत चेचक की वजह से हुई।

विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी अहमद अजीम के अनुसार उन्होंने प्रॉक्टर कार्यालय को बता दिया है कि मृतक विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था। अजीम ने कहा, ‘‘ सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में 15 दिसम्बर को आंसू गैस के गोले से घायल होने के बाद अब्दुर्रहमान/ उबैदुर्रहमान नाम के लड़के की मौत होने की फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर फैली हैं, जिसे जामिया का छात्र बताया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जेएमआई (जामिया) यह स्पष्ट करना चाहेगा कि वह हमारा छात्र नहीं था। हमें नहीं पता कि उसकी मौत कैसे हुई।’’ सूत्रों का कहना है कि वह प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और विश्वविद्यालय के पास ही किसी इलाके में ठहरा था। 

Web Title: CAA Protest: Jamia administration said - no student was killed, the deceased was not a protestor, he died of smallpox

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे