CAA Protest: फिल्मकार मुकेश भट्ट ने कहा- भारत रो रहा है, पूरा देश आग की लपटों में है

By एएनआई | Updated: December 21, 2019 12:48 IST2019-12-21T12:48:53+5:302019-12-21T12:48:53+5:30

भट्ट ने कहा- पूरा देश आग की लपटों में है। निजी तौर पर मैं बहुत दुखी हूं। इतना सब होने के बाद अगर कोई देख नहीं पा रहा है तो ये बहुत दुर्भाग्य की बात है। अगर युवा सड़कों पर आ रहा है तो ये गौर करने वाली बात है। इस पर बातचीत करनी चाहिए की क्या गलत हुआ है।

CAA Protest: Filmmaker Mukesh Bhatt said - India is crying, the whole country is in flames | CAA Protest: फिल्मकार मुकेश भट्ट ने कहा- भारत रो रहा है, पूरा देश आग की लपटों में है

CAA Protest: फिल्मकार मुकेश भट्ट ने कहा- भारत रो रहा है, पूरा देश आग की लपटों में है

Highlightsबॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार मुकेश भट्ट ने खेद जताते हुए कहा "भारत रो रहा है।"  फिल्मकार मुकेश भट्ट ने कहा "मैं निजी तौर पर ' नागरिकता संशोधन कानून'  से बहुत दुखी हूं।अगर अब भी तुम नहीं देख सकते हो तो ये बहुत खेदजनक है।

देशभर में 'नागरिकता संशोधन कानून' (सीएए) का विरोध हो रहा है। दिल्ली, यूपी सहित कई राज्य में प्रदर्शन हो रहा है। बॉलीवुड के स्टार्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इस बीच, समाचार एजेंसी एएनआई मुताबिक फिल्मकार मुकेश भट्ट ने खेद जताते हुए कहा "भारत रो रहा है।" भट्ट ने कहा- पूरा देश आग की लपटों में है। निजी तौर पर मैं बहुत दुखी हूं। इतना सब होने के बाद अगर कोई देख नहीं पा रहा है तो ये बहुत दुर्भाग्य की बात है। अगर युवा सड़कों पर आ रहा है तो ये गौर करने वाली बात है। इस पर बातचीत करनी चाहिए की क्या गलत हुआ है।

पूरा भारत रो रहा है,  पूरा देश जल रहा है, अगर अब भी तुम नहीं देख सकते हो तो ये बहुत खेदजनक है। अगर हमारे देश में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारे देश के युवा सकड़ों पर निकल रहे हैं तो हमें जरूर ध्यान होगा कि कुछ तो गलत है। "

भट्ट ने हिंसात्मक प्रदर्शन को गलत ठहराते हुए कहा "मैं हिंसा के खिलाफ हूं लेकिन जो प्रदर्शन हो रहा है मैं उसका समर्थन करता  हूं। सरकार को ध्यान देना चाहिए कि क्यों ये सब चल रहा है।" बीते गुरुवार (19 दिसंबर) को विख्यात बॉलीवुड सेलेब्स  फरहान अख्तर, राहुल बोस, हुमा कुरैशी और स्वरा भास्कर सहित कई  ने  'नागरिकता संशोधन कानून' के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया था।

सीएए प्रवधान के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के देशों से भारत आए गैर- मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान की जाती है। जब ये लोग धर्म के आधार पर उत्पीड़न के चलते 13 दिसंबर, 2014 तक भारत आ चुके हैं।


 

 

Web Title: CAA Protest: Filmmaker Mukesh Bhatt said - India is crying, the whole country is in flames

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे