नागरिकता कानून को लेकर पीएम मोदी कांग्रेस पर बरसे, कहा- भारत के मुसलमानों को डराने के लिए इन्होंने झोंक दी पूरी ताकत
By रामदीप मिश्रा | Updated: December 17, 2019 14:43 IST2019-12-17T14:43:55+5:302019-12-17T14:43:55+5:30
नागरिकता संसोधन कानून को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फिर ये सफेद झूठ बोलने लगे हैं, लोगों को डराने लगे हैं।

File Photo
झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) धुआंधार प्रचार कर रही है। मंगलवार (17 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरहेट पहुंचे और एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला है। साथ ही साथ नागरिकता संशोधित कानून का मुद्दा भी उठाया।
उन्होंने नागरिकता संशोधित कानून को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फिर ये सफेद झूठ बोलने लगे हैं, लोगों को डराने लगे हैं। कांग्रेस, उसके जैसे दलों और उसके वामपंथी इकोसिस्टम ने पूरी ताकत झोंक दी है, भारत के मुसलमानों को डराने के लिए।
जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'यहां बरहेट में राम-जानकी विराजमान हैं और भगवान राम ने 14 साल वनवास में आदिवासियों के बीच गुजारे थे। अयोध्या में राम जन्मभूमि का मामला इतने सालों से लटकता रहा इसका समाधान होना चाहिये था या नहीं? ये मसला शांति से सुलझना चाहिए था या नहीं?' हम राष्ट्रनीति पर चले और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का रास्ता आज साफ हो गया। कहीं कोई तनाव, दंगा या मारपीट हुई क्या? सब शांति से हुआ। अब मोदी सब शांति से कर रहा है तो इनके पेट में चूहें कूद रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'मैं पूरे देश को, देश के प्रत्येक नागरिक को चाहे हिंदू हो या मुस्लिम को फिर ये कहना चाहता हूं कि इस कानून से किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता पर कोई असर नहीं होगा। हमने जो कानून बनाया है वो तो हमारे पड़ोस के तीन देशों में, धार्मिक अत्याचार की वजह से भारत आने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। ये उन लोगों के लिए बनाया गया है जो बरसों से बहुत दयनीय स्थिति में हैं, जिनके पास वापसी का कोई रास्ता नहीं है।'
पीएम ने कहा कि अनुच्छेद 370 को लेकर भी इन्होंने डर दिखाया कि बवाल हो जाएगा, देश के टुकड़े हो जाएंगे। इन्होंने जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद को बढ़ने दिया, वहां से पंडितों को निकाला गया और ये देखते रहे। इन्होंने फैसला नहीं लिया। आपने जब इस सेवक को फिर आदेश दिया तो अनुच्छेद 370 भी निकाल दिया और शांतिपूर्ण तरीके से आज कश्मीर फिर आगे बढ़ने लग गया।
उन्होंने कहा कि पूरे देश ने इस कांग्रेस और उसके साथियों की नकारात्मक सोच को ही नकार दिया, लेकिन लोगों को डराने को, झूठी बातें फ़ैलाने को उन्होंने अपनी राजनीति का आधार बना लिया है। झूठ फैला कर और डर का माहौल बनाकर ही वो अपनी पुरानी आदत के भरोसे ही चल रहे हैं।