CAA Protest: सीमापुरी हिंसा के 10 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, अगली सुनवाई 31 दिसंबर को

By स्वाति सिंह | Updated: December 28, 2019 13:45 IST2019-12-28T13:44:19+5:302019-12-28T13:45:01+5:30

शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक अदालत ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ सीमापुरी में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर गिरफ्तार किए गए और स्वयं के नाबालिग होने का दावा करने वाले आरोपी की आयु का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस को उसकी हड्डियों संबंधी जांच (बोन ओसिफिकेशन टेस्ट) कराने की अनुमति दे दी। 

CAA Protest: bail plea of 10 accused of cross-border violence dismissed, hearing on 31 December | CAA Protest: सीमापुरी हिंसा के 10 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, अगली सुनवाई 31 दिसंबर को

कोर्ट ने घायल पुलिसकर्मी की मेडिकल रिपोर्ट की मांग की है।

Highlightsकोर्ट ने सीमापुरी हिंसा के आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई को टाल दिया है। अब मामले पर 31 दिसंबर को सुनवाई  होगी।

 

दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को सीमापुरी हिंसा के आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई को टाल दिया है। अब मामले पर 31 दिसंबर को सुनवाई  होगी। इसके साथ ही कोर्ट ने घायल पुलिसकर्मी की मेडिकल रिपोर्ट की मांग की है।

शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक अदालत ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ सीमापुरी में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर गिरफ्तार किए गए और स्वयं के नाबालिग होने का दावा करने वाले आरोपी की आयु का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस को उसकी हड्डियों संबंधी जांच (बोन ओसिफिकेशन टेस्ट) कराने की अनुमति दे दी। 

पुलिस ने अदालत से कहा कि आरोपी के पास अपनी आयु का कोई वैध प्रमाण नहीं है और उसकी हड्डियों संबंधी जांच कराए जाने की आवश्यकता है जिसके बाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गीता ने पुलिस को इसकी अनुमति दे दी। 

अदालत ने पुलिस को 30 दिसंबर तक रिपोर्ट जमा कराने का निर्देश दिया। वकील जाकिर रजा और मोनिस रईस ने एक याचिका दायर करके दावा किया था कि आरोपी नाबालिग है। याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने इस बात पर गौर किया कि आरोपी की आयु साबित करने के लिए वकीलों द्वारा मुहैया कराए गए दस्तावेज वैध नहीं है। वकीलों ने उस मदरसे द्वारा जारी प्रमाण पत्र पेश किए थे जहां आरोपी पढ़ता था। 

पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास कोई पहचान पत्र नहीं है और इसलिए उसकी आयु का पता करने के लिए उसकी हड्डियों संबंधी जांच कराने की आवश्यकता है। इस बीच, मामले में गिरफ्तार 10 अन्य आरोपियों ने अदालत में जमानत याचिकाएं दायर कीं। अदालत ने सीएए और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ सीमापुरी में हुए हिंसक प्रदर्शनों के संबंध में गिरफ्तार 14 लोगों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

Web Title: CAA Protest: bail plea of 10 accused of cross-border violence dismissed, hearing on 31 December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे