लाइव न्यूज़ :

NRC से जुड़े सवाल पर बोले अमित शाह- आधार से किसी भी नागरिक की नागरिकता कतई तय नहीं हो सकती है

By रामदीप मिश्रा | Updated: December 19, 2019 16:41 IST

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एनआरसी को लेकर बयान दिया है जिसमें उन्होंने आधार को दस्तावेज मानने से इनकार किया है।

Open in App
ठळक मुद्देनागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ लेकर देश के कई शहरों में हिंसक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।अमित शाह ने कहा कि आधार से किसी भी नागरिक की नागरिकता तय नहीं होगी। 

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ लेकर देश के कई शहरों में हिंसक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने एनआरसी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में साफ कर कर दिया है कि आधार से किसी भी नागरिक की नागरिकता तय नहीं होगी। बता दें, सीएए को लेकर हो रहे विरोध पर कई बार शाह छात्रों और लोगों से अपील कर चुके हैं कि इस सीएए को सावधानी पूर्वक पढ़ा जाए। यह कानून किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता पर सवाल नहीं खड़ा कर रहा है।  

इकॉनोमिक्स टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में अमित शाह ने कहा, 'आधार से किसी भी नागरिक की नागरिकता कतई तय नहीं हो सकती है। आधार का एक अलग उद्देश्य है। एनआरसी बनाना ही चाहिए। उसके बनाने से किसी का अन्याय नहीं होने वाला है। जो इस देश के नागरिक हैं उसके साथ अन्याय नहीं होगा। मुस्लिमों को विश्वास दिलाता हूं कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा।'

उन्होंने कहा, 'सीएए कानून में किसी की भी नागरिकता लेने का प्रावधान नहीं है, इसमें नागरिकता देने का प्रावधान है। नागरिकता पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हुए छह वहां के अल्पसंख्यक जोकि धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हैं, शरण लेकर आए हैं। उनके पास न कोई दस्तावेज है, न कोई ट्रेवल दस्तावेज है और नहीं पासपोर्ट है... और सालों से नर्क की जिंदगी जी रहे हैं। उन लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है।'

इससे पहले सीएए को लेकर बढ़ते विरोध के बीच अमित शाह इस बात पर बल दे चुके हैं कि इसके क्रियान्वयन से पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया था कि वह संशोधित नागरिकता अधिनियम को लेकर ‘‘झूठा’’ अभियान चला रहा है और हिंदू-मुसलमानों के बीच खाई पैदा कर रहा है। 

अमित शाह ने कांग्रेस के ऊपर सीएए के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि हम नागरिकता संशोधन अधिनियम लेकर आए हैं और कांग्रेस को पेट दर्द होने लगा है। वह उसके खिलाफ हिंसा भड़का रही है। शाह ने पूर्वोत्तर के लोगों को आश्वासन दिया था कि इस अधिनियम से उनकी संस्कृति, भाषा, सामाजिक पहचान और राजनीतिक अधिकार प्रभावित नहीं होंगे। 

टॅग्स :नागरिकता संशोधन कानूनअमित शाहभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारतकुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण के पवित्र शंख को समर्पित स्मारक 'पांचजन्य' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट