प्रदर्शन के मद्देनजर बंद किया गया लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन फिर से खोला गया
By आदित्य द्विवेदी | Updated: December 27, 2019 20:06 IST2019-12-27T08:24:58+5:302019-12-27T20:06:32+5:30
मुंबई में शुक्रवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के समर्थन तथा विरोध में रैलियां आयोजित की गयीं। छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दक्षिणी मुंबई के आजाद मैदान में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन किया वहीं ऐतिहासिक अगस्त क्रांति मैदान में सीएए के समर्थन में हुयी रैली में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए।

प्रदर्शन के मद्देनजर बंद किया गया लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन फिर से खोला गया
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी हैं। प्रदर्शनों के बीच ऐहतियाती कदम के तौर पर गुरुवार रात पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में इंटरनेट सेवा रोक दी गयी। असम में विवादास्पद संशोधित नागरिकता कानून, 2019 के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहे। ये प्रदर्शन छात्र संगठनों आसू और एजेवाईसीपी के तत्वावधान में हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक इस कानून को वापस नहीं लिया जाता है, तब तक विरोध जारी रहेगा।
27 Dec, 19 : 07:19 PM
लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन फिर से खोला गया
दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के आस पास से प्रदर्शन मार्च निकाले जाने के मद्देनजर शुक्रवार को इसका प्रवेश एवं निकास द्वार एक घंटे से अधिक समय तक के लिए बंद कर दिया गया। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमअरसी) ने ट्वीट कर यात्रियों को यह सूचना दी थी, ‘‘लोक कल्याण मार्ग के प्रवेश एवं निकास द्वार को बंद कर दिया गया है। इस स्टेशन पर ट्रेनें नहीं रूकेंगी।’’ हालांकि, लगभग एक घंटे से अधिक समय बाद इसके द्वार खोल दिए गए।
बाद में डीएमआरसी ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘‘लोक कल्याण मार्ग के सभी प्रवेश एवं निकास द्वार खोल दिए गए हैं। सामान्य सेवाएं बहाल हो गई हैं।’’ गौरतलब है कि शुक्रवार को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के एक समूह को हिरासत में लिया, जिन्होंने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश (उप्र) में पुलिस के कथित बल प्रयोग के विरोध में चाणक्यपुरी इलाके में स्थित उप्र भवन के बाहर प्रदर्शन किया। जामिया समन्वय समिति ने उत्तर प्रदेश भवन के घेराव का आह्वान किया है। इस समिति में विश्वविद्यालय परिसर में सक्रिय विभिन्न राजनीतिक समूहों के छात्र शामिल हैं।
27 Dec, 19 : 04:14 PM
लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद
Delhi Metro Rail Corporation: Entry & exit gates of Lok Kalyan Marg are closed. Trains will not be halting at this station. pic.twitter.com/lJ725pSPAz
— ANI (@ANI) December 27, 2019
27 Dec, 19 : 04:14 PM
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की रिहाई को लेकर जोरबाग में प्रदर्शन
Delhi: People staged a protest in Jor Bagh today, demanding release of Bhim Army chief Chandrashekhar Azad. #CitizenshipAmendmentBillpic.twitter.com/H5tx5PRI2d
— ANI (@ANI) December 27, 2019
27 Dec, 19 : 03:54 PM
फिरोजाबाद में 57 घरों की छत से ईंटें बरामद
फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार जुमे की नमाज के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 57 घरों की छतों से ईंटें बरामद हुई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया कि ड्रोन कैमरों की मदद से इन घरों की छत पर ईंटों के ढेर बरामद किये गये। सभी को नोटिस दिया जा रहा है। ईंटें हटवा दी गयी हैं। इस बीच बीते दिनों नागरिकता कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान को लेकर 13 लोगों को नोटिस भेजे गये हैं। जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपील की है कि लोग एक जगह नहीं बल्कि अपने मोहल्लों में स्थित मस्जिदों में नमाज पढ़ें। पटेल ने बताया कि पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैद हैं और फ्लैग मार्च कर रहे हैं।
27 Dec, 19 : 02:43 PM
नागरिकता कानून पर जारी विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के घर पर बैठक
Delhi: A meeting was held today at the residence of Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi in view of the protests against #CitizenshipAmendmentAct across the country. BJP leader Shahnawaz Hussain, National Commission for Minorities (NCM) chairman Ghayorul Hasan Rizvi&others present. pic.twitter.com/klpIpajQsx
— ANI (@ANI) December 27, 2019
27 Dec, 19 : 02:21 PM
जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन
नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों में अलका लांबा भी शामिल हैं।
Delhi: Congress leader Alka Lamba is also present at the protest against #CitizenshipAmendmentAct, outside Jama Masjid. pic.twitter.com/qjhpUQuRd9
— ANI (@ANI) December 27, 2019
27 Dec, 19 : 11:35 AM
जुमे की नमाज से पहले दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद
नॉर्थ ईस्ट डीसीपी प्रकाश सूर्या ने कहा कि जुमे की नमाज से पहले पैरा मिलिट्री फोर्स की 15 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। सीलमपुर, जाफराबाद, वेलकम और मुस्तफाबाद इलाके में फ्लैग मार्च किया जा राह है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
Prakash Surya, DCP North East Delhi: Ahead of Friday prayers, adequate police force and 15 companies of paramilitary forces are deployed in the area. We conducting flag march in Seelampur, Jafrabad, Welcome and Mustafabad areas. We are appealing to people maintain peace. pic.twitter.com/33QKv7mPPT
— ANI (@ANI) December 27, 2019
27 Dec, 19 : 10:51 AM
निर्दोष को नहीं छुएँगें और दोषियों को नहीं छोड़ेंगेः डीजीपी ओपी सिंह
OP Singh, UP DGP: We are not touching innocents and we will not spare people who were involved in it (violence). And that is the reason we have arrested active members of many organisations, whether it is PFI or any other political parties. #CAAProtestshttps://t.co/puFTLUNPhE
— ANI UP (@ANINewsUP) December 27, 2019
27 Dec, 19 : 09:55 AM
जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद
यूपी के एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर पीवी रमाशास्त्री ने कहा है कि जुमे की नमाज को देखते हुए राज्य के अलग-अलग जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। शांति व्यवस्था के लिए लोगों से बातचीत की गई है। इसके अलावा कई जिलों में इंटरनेट सेवाओं को प्रतिबंधित किया गया है। एडीजी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर पोस्ट हो रहे कॉन्टेंट की भी निगरानी की जा रही है।
27 Dec, 19 : 08:34 AM
लखनऊ समेत यूपी के 15 शहरों में इंटरनेट बंद
इन शहरों में बंद है इंटरनेट
1. सहारनपुर
2. बुलंदशहर
3. आगरा
4. बिजनौर
5. गाजियाबाद
6. देवबंद
7. मथुरा
8. शामली
9. संभल
10. मुजफ्फरनगर
11. फिरोजाबाद
12. कानपुर
13. अलीगढ़
14. सीतापुर
15. लखनऊ
27 Dec, 19 : 08:29 AM
इन 498 लोगों से की जाएगी नुकसान की भरपाई
विभिन्न जनपदों में हाल में हुए धरना और प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक अथवा निजी संपत्तियों की क्षतिपूर्ति हेतु लगभग 498 लोगों को चिन्हित किया गया है। जिसके अनुपालन के लिए संबंधित जिलाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है। इसमें लखनऊ, मेरठ, संभल, रामपुर, फिरोजाबाद, कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर, मऊ और बुलंदशहर जिले शामिल हैं।
Information & Communication Department of UP: 498 people have been identified in connection with the damage caused to public property during recent protests in Lucknow, Meerut, Sambhal, Rampur, Muzaffarnagar, Ferozabad, Kanpur Nagar, Mau and Bulandshahar. #CAApic.twitter.com/Mo5SyOUKXq
— ANI UP (@ANINewsUP) December 27, 2019
27 Dec, 19 : 08:26 AM
पिछले शुक्रवार को यूपी में हुई थी भयंकर हिंसा
पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया और समुदाय के नेताओं, नागरिकों से संवाद करते हुए नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर आशंकाओं को दूर करने के लिए उनके बीच पैम्पलेट भी बांटे । पिछले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन के कारण कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी थी और पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए थे।