CAA: मध्य प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून लागू करने के लिए भाजपा राज्यपाल को देगी ज्ञापन

By भाषा | Published: December 17, 2019 05:39 AM2019-12-17T05:39:05+5:302019-12-17T05:39:05+5:30

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल 17 दिसम्बर को राज्यपाल से मिलेगा।

CAA: BJP to submit memorandum to Governor to implement revised citizenship law in Madhya Pradesh | CAA: मध्य प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून लागू करने के लिए भाजपा राज्यपाल को देगी ज्ञापन

CAA: मध्य प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून लागू करने के लिए भाजपा राज्यपाल को देगी ज्ञापन

संशोधित नागरिकता कानून को मध्यप्रदेश में लागू किए जाने की मांग को लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को मंगलवार को ज्ञापन सौंपेगी। मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने सोमवार को बताया, ‘‘पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल 17 दिसम्बर को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा और इस कानून को प्रदेश में तुरंत लागू किए जाने की मांग करेगा।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल 17 दिसम्बर को राज्यपाल से मिलेगा।

पाराशर ने बताया कि पार्टी के नेता एवं भोपाल जिले के कार्यकर्ता उस दिन शहर के रोशनपुरा चौराहे से दोपहर 1.30 बजे से पैदल मार्च करते हुए राजभवन पहुंचेंगे। वे राजभवन में राज्यपाल से भेंट करेंगे और ज्ञापन देकर प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून तत्काल लागू किए जाने की मांग करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस कानून को लागू करने के संबंध में प्रदेश की कांग्रेस सरकार हीला-हवाली कर रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इस संबंध में बयान दे रहे हैं। भाजपा ने इस कानून को प्रदेश में तुरंत लागू किए जाने की मांग की है और पार्टी के कार्यकर्ता इसके लिए 17 दिसम्बर को प्रदेश के सभी कलेक्टर कार्यालयों का घेराव करेंगे।

इस दौरान हम इस कानून को लागू किए जाने की मांग के संबंध में उन्हें ज्ञापन भी देंगे। पाराशर ने कहा कि कि संशोधित नागरिकता कानून में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिन्दू, सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी तुष्टीकरण की राजनीति के चलते इस कानून को प्रदेश में लागू नहीं कर रही है।

Web Title: CAA: BJP to submit memorandum to Governor to implement revised citizenship law in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे