भारतीय वायु सेना का ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी-295 का टाटा एयरबस वडोदरा में करेगी निर्माण

By रुस्तम राणा | Published: October 27, 2022 03:04 PM2022-10-27T15:04:35+5:302022-10-27T17:03:45+5:30

भारत डिफेंस के क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर' की ओर निरंतर बढ़ रहा है। केंद्र की मोदी सरकार भी आत्मनिर्भर भारत को तेजी से बढ़ावा दे रही है। इसी के तहत वायु सेना के लिए C-295 परिवहन विमान गुजरात के वडोदरा में टाटा-एयरबस द्वारा निर्मित किया जाएगा।

C-295 transport aircraft for the Indian Air Force to be manufactured by Tata-Airbus at Vadodara in Gujarat | भारतीय वायु सेना का ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी-295 का टाटा एयरबस वडोदरा में करेगी निर्माण

भारतीय वायु सेना का ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी-295 का टाटा एयरबस वडोदरा में करेगी निर्माण

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना के लिए C-295 परिवहन विमान गुजरात के वडोदरा में टाटा-एयरबस द्वारा निर्मित किया जाएगा। रक्षा अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। दरअसल, भारत डिफेंस के क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर' की ओर निरंतर बढ़ रहा है। केंद्र की मोदी सरकार भी आत्मनिर्भर भारत को तेजी से बढ़ावा दे रही है। अब ऐसे कई सैन्य हथियार से लेकर अन्य उपकरण हैं, जिन्हें भारतीय सेना की उपयोगिता के लिए देश में ही निर्मित किया जा रहा है।   

रक्षा सचिव अजय कुमार ने आज कहा कि गुजरात के वडोदरा में एयरबस सी-295 परिवहन विमान के उत्पादन के लिए एक विनिर्माण सुविधा स्थापित की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि सुविधा की स्थापना का शिलान्यास समारोह 30 अक्टूबर को होगा और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।

रक्षा अधिकारी ने कहा, "पहली बार, सी-295 विमान का निर्माण यूरोप के बाहर किया जाएगा।" पिछले साल सितंबर में, भारत ने एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ लगभग 21,000 करोड़ रुपये का सौदा किया, जिसमें 56 सी-295 परिवहन विमान खरीदने के लिए भारतीय वायुसेना के पुराने एवरो -748 विमानों को बदलने के लिए एक परियोजना के तहत भारत में सैन्य विमानों का निर्माण शामिल है। यह पहलीबार हो रहा है कि सैन्य विमान भारत की किसी निजी कंपनी के द्वारा विनिर्माण किया जाएगा।

समझौते के तहत, एयरबस चार साल के भीतर सेविले, स्पेन में अपनी अंतिम असेंबली लाइन से 'फ्लाई-अवे' स्थिति में पहले 16 विमान वितरित करेगा और बाद में 40 विमान भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (टीएएसएल) द्वारा निर्मित और असेंबल किए जाएंगे।

Web Title: C-295 transport aircraft for the Indian Air Force to be manufactured by Tata-Airbus at Vadodara in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे