गोरखपुर/इलाहाबाद, 14 मार्चः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में बड़ा उलटफेर हुआ है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने बसपा के समर्थन से दोनों सीटों पर बड़ी बढ़त बनाई हुई है। फूलपुर से सपा के नागेंद्र पटेल बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल से आगे चल रहे हैं। गोरखपुर से प्रवीण निषाद ने बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र नाथ शुक्ल को हराया। हालाकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
बीते 11 मार्च को हुए उपचुनाव में गोरखपुर सीट पर कुल 43 फीसदी और फूलपुर लोकसभा सीट पर 38 फीसदी मतदान हुए थे। इन दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सीट व प्रतिष्ठा बचाने के लिए चुनाव लड़ रही है। जबकि 25 साल बाद साथ आई समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बीजेपी को रोकने के लिए पूरा जोर लगा दिया था। गठबंधन सफल रहा और मायावती-अखिलेश की जोड़ी योगी आदित्यनाथ पर भारी पड़ी। मतगणना की पूरी अपडेट के Lokmatnews.in के साथ...
जरूर पढ़ेंः- गोरखपुरः बीजेपी की हार ने लगाया सीएम योगी की साख पर बट्टा, ये पांच फैक्टर जिम्मेदार
UP Bye Election 2018 result live Update
- फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के नागेंद्र सिंह पटेल ने बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र सिंह पटेल को 59,613 वोट से हरा दिया है।
- गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद ने बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को 45,456 वोट से हराया।
- फूलपुर लोकसभा उपचुनावः 19 राउंड के बाद
समाजवादी पार्टी - 211003 वोटबीजेपी - 179035 वोटकांग्रेस- 10118 वोटअतीक- 27247 वोटसपा के नागेंद्र सिंह पटेल 32028 से आगे है ।
- फूलपुर लोकसभा सीट के पूर्व सांसद और यूपी के वर्तमान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ऐसे परीणामों की अपेक्षा नहीं थी। बीएसपी का वोट सपा को ट्रांसफर हो गया। हम हार के कारणों की समीक्षा करेंगे।
- गोरखपुर उपचुनाव मतगणनाः 17 राउंड की मतगणना के बादसमाजवादी पार्टी के प्रवीण कुमार निषाद 26,960 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। उन्हें अब तक कुल 2,62,346 वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला हैं जिन्हें 2,35,836 वोट हासिल किए हैं।
- गोरखपुर लोकसभा उपचुनावः 14वें राउंड की गिनती के बाद
समाजवादी पार्टी के प्रवीण कुमार निषाद 2,12,061 वोट के साथ पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला को 1,92,860 वोट मिले हैं।
- फूलपुर लोकसभा उपचुनाव: पन्द्रहवॉं चक्र
सपा प्रत्यशी नाग्रेन्द्र प्रताप सिंह पटेल को मिले 167007 मत,बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल को 144166 मत, निर्दल प्रत्याशी अतीक़ के मिले 20468 मत,कॉंग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा 7882सपा प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी से 22842 मतों से आगे । कुल मत 357555
- दोनों सीटों पर हार के संकेत देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं।
- गोरखपुर लोकसभा उपचुनावः 11 राउंड की मतगणना के बाद
समाजवादी पार्टी के प्रवीण कुमार निषाद 1,63,941 वोट के साथ आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर उपेंद्र दत्त शुक्ला 1,50,062 वोट के साथ हैं। करीब 13 हजार वोट के साथ सपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
- फूलपुर लोकसभा उपचुनाव : चौदहवें राउंड के बाद
सपा प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 20495 वोटों से आगे।
समाजवादी पार्टी - 155314 वोटबीजेपी 134819 वोटनिर्दल अतीक़ अहमद- 18977 मत,कांग्रेस, मनीष मिश्र- 7396
- गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में पांच राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। यहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण निषाद करीब 4 हजार वोट से आगे चल रहे हैं।
- फूलपुर लोकसभा उपचुनाव: दसवें राउंड के बाद
सपा प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 14299 वोटों से आगे।
समाजवादी पार्टी - 111668 वोट
बीजेपी - 97369 वोट
निर्दल अतीक़ अहमद- 14454 मत,
कांग्रेस, मनीष मिश्र- 5130
- गोरखपुर सीट पर भी समाजवादी पार्टी प्रत्याशी प्रवीण निषाद को करीब 1500 वोटों की बढ़त मिली है। उनके खाते में अभी तक 44, 979 वोट मिले हैं। वहीं बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ला के खाते में 43,546 वोट मिले हैं।
- फूलपुर लोकसभा उपचुनाव : आठवें राउंड के बाद
सपा प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 9924 वोटों से आगे।
समाजवादी पार्टी - 87272 वोट
बीजेपी - 77348 वोट
निर्दल अतीक़ अहमद- 12367 मत,
कांग्रेस, मनीष मिश्र- 3988
- फूलपुर लोकसभा उपचुनाव : सातवें राउंड के बाद
सपा प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 8208 वोटों से आगे।
समाजवादी पार्टी - 75354 वोट
बीजेपी - 67146 वोट
निर्दल अतीक़ अहमद- 11659 मत,
कांग्रेस, मनीष मिश्र- 3375
- फूलपुर लोकसभा उपचुनाव : छठे राउंड के बाद
सपा प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 7702 वोटों से आगे।
समाजवादी पार्टी - 64974 वोट
बीजेपी - 57092 वोट
निर्दल अतीक़ अहमद- 11351 मत,
कांग्रेस के मनीष मिश्र- 2916
- फूलपुर लोकसभा उपचुनाव : पांचवें राउंड की गणना
सपा प्रत्याशी नरेंद्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 6931 मतों से आगे।
सपा प्रत्यशी को मिले 54562 मत,बीजेपी प्रत्याशी को 47631 मत,निर्दल प्रत्याशी अतीक़ अहमद तीसरे पर, अतीक़ के मिले 10505 मत,कांग्रेस प्रत्यशी मनीष मिश्रा को 2407 मत मिले ।
- गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव की मतगणना सुस्त है। अभी तक सिर्फ एक राउंड की मतगणना के आंकडे़ आए हैं। उसमें बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ल करीब 1 हजार वोट से आगे चल रहे हैं।
- फूलपुर लोकसभा में चौथे राउंड की गिनती में सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल 22,460 वोट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल हैं। उन्हें अभी तक 21,402 वोट मिले हैं।
- समाजवादी पार्टी के हिस्से 12,383 और बीजेपी के हिस्से 9,906 मत मिले हैं।
- तीन राउंड की मतगणना समाप्त होने तक फूलपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल 1400 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल हैं।
- शुरुआती रुझानों में दोनों ही सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। गोरखपुर से उपेंद्र शुक्ला और फूलपुर से कौशलेंद्र सिंह पटेल को बढ़त हासिल है।
- मतगणना शुरू हो चुकी है। कुछ ही देर में शुरुआती रुझान आ जाएंगे।
- दोनों लोकसभाओं पर मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। गोरखपुर यूनिवर्सिटी कैम्पस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
अगड़े-पिछड़ों का सामज्य बिठाकर उतरी है बीजेपी
भाजपा ने अगड़े-पिछड़ों का सामंजस्य बिठाते हुए गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए उपेंद्र शुक्ला को टिकट दिया था। समाजवादी पार्टी ने प्रवीण निषाद पर दांव लगाया था। वे निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में सपा की सहयोगी रही कांग्रेस ने गोरखपुर सीट पर अपना अलग प्रत्याशी उतारा है। गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से डॉ. सुरहिता चटर्जी करीम कांग्रेस पार्टी की दावेदारी पेश कर रही हैं। जबकि बहुजन समाज पार्टी ने सपा उम्मीदवार को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। ऐसे में मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है। हालांकि गोरखपुर सीट का इतिहास देखकर यहां बीजेपी का पलड़ा भारी लग रहा है।
फूलपुर लोकसभाः दो पटलों में है लड़ाई
आजादी के बाद पहली बार फूलपुर लोकसभा सीट पिछले आम चुनाव में बीजेपी के खाते में आई थी। लेकिन केशव प्रसाद मौर्या ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पद के लिए यह सीट छोड़ दी। सपा और बसपा इसे मुद्दा बनाया। लेकिन वोटिंग महज 38 फीसदी यह जताती है कि जनता कोई बदलाव नहीं चाह रही है। आमतौर बढ़े हुए मतदान को बदलाव से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन आम चुनावों के 50 फीसदी से ज्यादा की वोटिंग की तुलना में इस बार इस सीट पर महज 38 फीसदी ही वोट डाले गए हैं।
अनोखा है गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों का इतिहास
दोनों ही सीटों का चुनावी इतिहास बेहद दिलचस्प रहा है। फूलपुर लोकसभा सीट से भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू चुनाव लड़ते थे। 1952, 1957 और 1962 के चुनावों में फूलपुर से ही चुनकर वो संसद पहुंचे थे। गोरखपुर की सीट गोरखनाथ मठ की मानी जाती है। यहां दशकों से मठ के महंत ही सांसद चुने जाते रहे हैं। पहले महंत अवैद्यनाथ और फिर लगातार 1998 से लगातार योगी आदित्यनाथ। बीते 20 सालों के यह पहला मौका होगा जब गोरखपुर लोकसभा सीट पर कोई गोरखनाथ मठ के इतर का सांसद बनेगा।