मुंबई, 28 मई: महाराष्ट्र में भंडारा-गोंदिया और पालघर लोकसभा उपचुनाव के तहत आज हो रहे मतदान के दौरान कई जगहों से ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है।
भारिप बहुजन महासंघ के नेता एवं पूर्व सांसद प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि करीब 450 ईवीएम में खराबी आयी है। इस संबंध में एक चुनाव अधिकारी ने कहा, ‘‘भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय क्षेत्र में कुछ जगहों से तकनीकी खराबी के कारण ईवीएम और वीवीपैट मशीनें खराब होने की सूचना मिली थी। उन्हें बदल दिया गया है।’’
पालघर में वसई तहसील के माली अली, मवांदा, नवाले और नंदनवन गांवों के लगभग 15,000 मतदाताओं ने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी का हवाला देते हुए मतदान का बहिष्कार किया है। बहुजन विकास अघादि के नेता हितेन्द्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि पालघर में निर्वाचन आयोग की पूरी मशीनरी भाजपा के हित में जुटी हुई है।
ठाकुर ने कहा कि पालघर में एक स्थानीय भाजपा पदाधिकारी के कार्यालय से आवासीय सोसायटियों को सदस्य मतदाताओं के लिए जलपान की व्यवस्था करने के लिए फोन किए गए। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। पुलिस के अनुसार अभी तक किसी मतदान केन्द्र से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान शाम चार बजे तक चलेगा। मतगणना 31 मई को होगी।
सुबह 11 बजे तक भंडारा-गोंदिया सीट पर करीब 14 प्रतिशत तथा पालघर सीट पर पहले दो घंटे में सात प्रतिशत मतदान की सूचना थी। भाजपा सांसद चिंतामन वनगा के निधन के कारण पालघर सीट रिक्त हो गयी थी। भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना ने दिवंगत सांसद के पुत्र श्रीनिवास को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है जिससे कि सहानुभूति का लाभ हासिल किया जा सके।
ByPoll LIVE: लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों के लिए मतदान जारी, विपक्ष को EVM टेम्परिंग की आशंका
वहीं, भाजपा ने इस सीट से कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके राजेन्द्र गावित को अपना प्रत्याशी बनाया है। अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित इस सीट से माकपा ने किरण राजा गहला को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने पूर्व सांसद दामू सिंगाड़ा पर अपना दांव लगाया है। बहुजन विकास अघादि भी चुनाव मैदान में है और उसने पूर्व सांसद बलीराम जाधव को अपना उम्मीदवार बनाया है।
शिवसेना ने इस सीट के लिए भाजपा पर मतदाताओं को नकदी बांटने का आरोप लगाया है। चुनाव रैली के दौरान पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक ऑडियो क्लिप चलाई थी जिसमें मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पार्टी कार्यकर्ताओं से किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने को कह रहे हैं। हालांकि फडणवीस का कहना है कि यह ऑडियो क्लिप फर्जी है।
शिवसेना ने आज अपने मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में लिखा कि भाजपा के पक्ष में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार के बावजूद पालघर सीट से शिवसेना का प्रत्याशी जीतेगा।
संपादकीय में कहा गया, ‘‘भगवान राम धनुष-बाण (शिवसेना का चुनाव चिह्न) लेकर मतपेटी से प्रकट होंगे और इस सीट पर जीत हासिल करेंगे।’’ वहीं, भंडारा-गोंदिया सीट पर भाजपा सांसद नाना पटोले के इस्तीफे के कारण उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और राकांपा के बीच है।