लाइव न्यूज़ :

4 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव : भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय क्षेत्रों में 450 ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप

By भाषा | Updated: May 28, 2018 14:54 IST

पालघर में वसई तहसील के माली अली, मवांदा, नवाले और नंदनवन गांवों के लगभग 15,000 मतदाताओं ने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी का हवाला देते हुए मतदान का बहिष्कार किया है।

Open in App

मुंबई, 28 मई: महाराष्ट्र में भंडारा-गोंदिया और पालघर लोकसभा उपचुनाव के तहत आज हो रहे मतदान के दौरान कई जगहों से ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है।

भारिप बहुजन महासंघ के नेता एवं पूर्व सांसद प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि करीब 450 ईवीएम में खराबी आयी है। इस संबंध में एक चुनाव अधिकारी ने कहा, ‘‘भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय क्षेत्र में कुछ जगहों से तकनीकी खराबी के कारण ईवीएम और वीवीपैट मशीनें खराब होने की सूचना मिली थी। उन्हें बदल दिया गया है।’’ 

पालघर में वसई तहसील के माली अली, मवांदा, नवाले और नंदनवन गांवों के लगभग 15,000 मतदाताओं ने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी का हवाला देते हुए मतदान का बहिष्कार किया है। बहुजन विकास अघादि के नेता हितेन्द्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि पालघर में निर्वाचन आयोग की पूरी मशीनरी भाजपा के हित में जुटी हुई है।

ठाकुर ने कहा कि पालघर में एक स्थानीय भाजपा पदाधिकारी के कार्यालय से आवासीय सोसायटियों को सदस्य मतदाताओं के लिए जलपान की व्यवस्था करने के लिए फोन किए गए। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। पुलिस के अनुसार अभी तक किसी मतदान केन्द्र से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान शाम चार बजे तक चलेगा। मतगणना 31 मई को होगी।

सुबह 11 बजे तक भंडारा-गोंदिया सीट पर करीब 14 प्रतिशत तथा पालघर सीट पर पहले दो घंटे में सात प्रतिशत मतदान की सूचना थी। भाजपा सांसद चिंतामन वनगा के निधन के कारण पालघर सीट रिक्त हो गयी थी। भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना ने दिवंगत सांसद के पुत्र श्रीनिवास को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है जिससे कि सहानुभूति का लाभ हासिल किया जा सके।

ByPoll LIVE: लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों के लिए मतदान जारी, विपक्ष को EVM टेम्परिंग की आशंका

वहीं, भाजपा ने इस सीट से कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके राजेन्द्र गावित को अपना प्रत्याशी बनाया है। अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित इस सीट से माकपा ने किरण राजा गहला को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने पूर्व सांसद दामू सिंगाड़ा पर अपना दांव लगाया है। बहुजन विकास अघादि भी चुनाव मैदान में है और उसने पूर्व सांसद बलीराम जाधव को अपना उम्मीदवार बनाया है।

शिवसेना ने इस सीट के लिए भाजपा पर मतदाताओं को नकदी बांटने का आरोप लगाया है। चुनाव रैली के दौरान पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक ऑडियो क्लिप चलाई थी जिसमें मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पार्टी कार्यकर्ताओं से किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने को कह रहे हैं। हालांकि फडणवीस का कहना है कि यह ऑडियो क्लिप फर्जी है।

शिवसेना ने आज अपने मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में लिखा कि भाजपा के पक्ष में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार के बावजूद पालघर सीट से शिवसेना का प्रत्याशी जीतेगा।

संपादकीय में कहा गया, ‘‘भगवान राम धनुष-बाण (शिवसेना का चुनाव चिह्न) लेकर मतपेटी से प्रकट होंगे और इस सीट पर जीत हासिल करेंगे।’’ वहीं, भंडारा-गोंदिया सीट पर भाजपा सांसद नाना पटोले के इस्तीफे के कारण उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और राकांपा के बीच है।

टॅग्स :उपचुनाव 2018भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत