By-election 2023: झारखंड, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 7 विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को मतदान, जानें मतों की गिनती कब, जानिए शेयडूल

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 8, 2023 06:46 PM2023-08-08T18:46:58+5:302023-08-08T18:48:34+5:30

By-election 2023: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को झारखंड, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा की।

By-election 2023 Election Commission Announces Assembly Bypolls On 7 Seats In 6 States Voting September 5 Jharkhand, Tripura, Kerala, West Bengal, Uttar Pradesh and Uttarakhand | By-election 2023: झारखंड, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 7 विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को मतदान, जानें मतों की गिनती कब, जानिए शेयडूल

By-election 2023: झारखंड, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 7 विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को मतदान, जानें मतों की गिनती कब, जानिए शेयडूल

Highlightsउपचुनाव 5 सितंबर को होंगे और वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी। नए प्रतिनिधियों का चुनाव करने वाले विधानसभा क्षेत्रों में से एक पुथुपल्ली है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है।

By-election 2023: भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को झारखंड, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तारीख की घोषणा की। आयोग ने बताया कि राज्य की सात विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने कहा कि वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी।

आगामी उपचुनावों में अपने नए प्रतिनिधियों का चुनाव करने वाले विधानसभा क्षेत्रों में से एक पुथुपल्ली है। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के हाल ही में निधन के बाद से यह सीट खाली है। अनुभवी कांग्रेस नेता चांडी पांच दशकों से पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। 1970, 1977, 1980, 1982, 1987, 1991, 1996, 2001, 2006, 2011, 2016 और 2021 में विधायक चुने गए थे।

विधायकों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण उपचुनावः 7 सीटें

1. डुमरी (झारखंड)

2. पुथुपल्ली (केरल)

3. बॉक्सनगर (त्रिपुरा)

4. धनपुर (त्रिपुरा)

5. धूपगुड़ी (पश्चिम बंगाल)

6. घोसी (उत्तर प्रदेश)

7. बागेश्वर (उत्तराखंड)।

उत्तराखंड में बागेश्वर और पश्चिम बंगाल में धूपगुड़ी अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं। ईसीआई के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। विधायकों के निधन के कारण पांच निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव जरूरी है।

डुमरी: जगरनाथ महतो

पुथुपल्ली: ओमन चांडी

बॉक्सनगर: समसुल हक

धुपगुड़ी: बिष्णु पद रे

बागेश्वर: चंदन राम दास।

धनपुर और घोसी में क्रमश: प्रतिमा भौमिक और दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के कारण उपचुनाव जरूरी हो गया है। उपचुनाव कार्यक्रम के प्रकाशन के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।उत्तराखंड की एकमात्र रिक्त विधानसभा सीट बागेश्वर (सुरक्षित) सीट पर उपचुनाव पांच सितंबर को होगा।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव के लिए मंगलवार को कार्यक्रम घोषित कर दिया गया जिसके अनुसार, 10 अगस्त को उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 17 अगस्त तक जारी रहेगी । अठारह अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 21 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

मतदान पांच सितंबर को होगा और आठ सितंबर को मतों की गणना होगी । प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और भाजपा विधायक चंदन रामदास की मृत्यु के कारण बागेश्वर विधानासभा सीट रिक्त हुई है । राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार में परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे रामदास का इसी साल अप्रैल में बीमारी के कारण निधन हो गया था।

रामदास 2022 में बागेश्वर सीट से लगातार चौथी बार विधायक बने थे। फिलहाल 70 सदस्यीय राज्य विधानसभा में सत्ताधारी भाजपा के 46, कांग्रेस के 19 और बहुजन समाज पार्टी के दो विधायक हैं । दो अन्य विधायक निर्दलीय है। एक सीट रिक्त हैं। 

Web Title: By-election 2023 Election Commission Announces Assembly Bypolls On 7 Seats In 6 States Voting September 5 Jharkhand, Tripura, Kerala, West Bengal, Uttar Pradesh and Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे