कारोबारी के बेटे की कार ने डिलीवरी बॉय की स्कूटी को मारी टक्कर, युवक की मौत

By भाषा | Updated: December 18, 2020 17:25 IST2020-12-18T17:25:16+5:302020-12-18T17:25:16+5:30

Businessman's son's car hits delivery boy's scooty, young man dies | कारोबारी के बेटे की कार ने डिलीवरी बॉय की स्कूटी को मारी टक्कर, युवक की मौत

कारोबारी के बेटे की कार ने डिलीवरी बॉय की स्कूटी को मारी टक्कर, युवक की मौत

मुंबई, 18 दिसंबर मुंबई में शुक्रवार तड़के तेज गति से आ रही एक कार ने 21 वर्षीय एक युवक के दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई। कार को शहर के एक कारोबारी का बेटा चला रहा था जिसकी उम्र 19 साल है।

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कार एक व्यवसायी का बेटा चला रहा था जो किशोर है और कालेज में पढ़ता है।

अधिकारी ने कहा कि मृतक एक रेस्तरां एग्रेगेटर कंपनी में डिलीवरी बॉय था।

दुर्घटना ओशिवारा में तड़के ढाई बजे हुई। कार चालक ने डिलीवरी बॉय की स्कूटी से आगे निकलने की कोशिश में उसे टक्कर मार दी।

अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान सतीश गुप्ता के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने 19 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार कर लिया है जो कार चला रहा था।

आरोपी एक व्यवसायी का बेटा है जो आयात निर्यात का काम करते हैं और मिल्लत नगर में रहते हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी पर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Businessman's son's car hits delivery boy's scooty, young man dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे