बिहार के मुजफ्फरपुर में व्यापारी की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: December 14, 2020 00:37 IST2020-12-14T00:37:14+5:302020-12-14T00:37:14+5:30

Businessman shot dead in Muzaffarpur, Bihar | बिहार के मुजफ्फरपुर में व्यापारी की गोली मारकर हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर में व्यापारी की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरपुर, 13 दिसंबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार को 30 वर्षीय एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना मीनापुर थाना क्षेत्र के राघई पुल के पास हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों ने योगेंद्र कुमार पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना तक हुई जब वह अपनी भतीजी की शादी में भाग लेने के बाद पटना जा रहे थे।

कुमार पूर्वी चंपारण जिले के नाका देर्मा गांव के निवासी थे।

पुलिस ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Businessman shot dead in Muzaffarpur, Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे