लखनऊ में व्‍यापार मंडल अध्‍यक्ष की गोली मारकर हत्‍या

By भाषा | Updated: December 20, 2020 21:37 IST2020-12-20T21:37:22+5:302020-12-20T21:37:22+5:30

Businessman shot dead in Lucknow | लखनऊ में व्‍यापार मंडल अध्‍यक्ष की गोली मारकर हत्‍या

लखनऊ में व्‍यापार मंडल अध्‍यक्ष की गोली मारकर हत्‍या

लखनऊ, 20 दिसंबर राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में रविवार शाम को व्‍यापार मंडल के अध्‍यक्ष 52 वर्षीय सुजीत कुमार पांडेय की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। पांडेय की पत्‍नी इंद्रजीत खेड़ा गांव की प्रधान हैं।

लखनऊ के पुलिस आयुक्‍त डीके ठाकुर ने बताया, ‘‘आज शाम प्रधान के पति सुजीत पांडेय गौरा गांव में अपने ईंट भट्टे पर अपनी गाड़ी से गये थे। प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उन पर हमला किया और पांडेय को गोली लगी लेकिन पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असलियत पता चलेगी।’’

ठाकुर ने बताया, ''मौके पर आठ खोखे मिले हैं और यह भी ज्ञात हुआ है कि पांडेय ने भी हमलावरों पर गोली चलाई थी। उनके पास लाइसेंसी पिस्‍तौल है। पुलिस को घटनास्‍थल से नौ एमएम के चार और 32 बोर के चार खोखे मिले हैं।''

उन्‍होंने आशंका जताई कि घटना में कोई ऐसा शख्‍स शामिल है जो पांडेय की दैनिक दिनचर्या से पूरी तरह वाकिफ है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार भट्टे के गेट पर पहले से घात लगाकर खड़े बाइक सवार बदमाशों ने पांडेय पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी और खुद को बचाने के लिए पांडेय ने गाड़ी तेजी से बढ़ाई और बचाव में बदमाशों पर फायरिंग की। स्थानीय लोगों ने बदमाशों पर पथराव कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन बाइक सवार बदमाश आसानी से भाग निकले। आसपास के लोगों की मदद से पांडेय को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Businessman shot dead in Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे