गोरखपुर में कारोबारी और उसके कर्मचारी की हत्या

By भाषा | Updated: April 1, 2021 21:26 IST2021-04-01T21:26:46+5:302021-04-01T21:26:46+5:30

Businessman and his employee murdered in Gorakhpur | गोरखपुर में कारोबारी और उसके कर्मचारी की हत्या

गोरखपुर में कारोबारी और उसके कर्मचारी की हत्या

गोरखपुर, एक अप्रैल उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के गगहा क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के मालिक और उसके कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि गगहा इलाके में बुधवार शाम शंभू शरण यादव (35) और उनका कर्मचारी संजय पांडे (42) अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी नकाबपोश दो बदमाश मोटरसाइकिल से आए और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।

उन्होंने बताया कि इस वारदात में गंभीर रूप से घायल शंभू और संजय की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

सूत्रों के मुताबिक घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Businessman and his employee murdered in Gorakhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे