कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए उतराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि अंतर-शहर और अंतर-राज्य बस सेवाएं 31 मार्च तक बंद की जा रही है। लॉक डाउन के दौरान लोगों को कम से कम यात्रा करनी चाहिए, उन्हें उस शहर या गाँव से नहीं भागना चाहिए जहां वे वर्तमान समय में रह रहे हैं। राज्य की सरकार ने रविवार के बदले 31 मार्च तक कर्फ्यू लगाने की बात कही है।
बता दें पूरे भारत में रविवार को पीएम मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू लगाया है। जिसकी पूरी दुनिया में तारीफ की जा रही है। लेकिन राज्य की सरकारें अपने- अपने हिसाब से राज्य को लॉक डाउन कर रही है। उतराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस कर्फ्यू की सीमा बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है। जिससे इस कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके।
वायरस के असर को खत्म करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे है। शहरों को लॉकडाउन किया जा रहा है। ट्रेन कैंसल की जा रही है। कई जरुरी कार्यों की समय सीमा बढ़ा दी गई है।