जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद बस खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत
By रुस्तम राणा | Updated: June 9, 2024 21:20 IST2024-06-09T20:58:43+5:302024-06-09T21:20:00+5:30
बस में तीर्थयात्री शिवखोड़ी के गुफा मंदिर जा रहे थे। बस को टक्कर लगने से काफी नुकसान पहुंचा है और घटनास्थल पर शव बिखरे पड़े हैं और गोलियों के कई खाली खोखे भी मिले हैं।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद बस खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद बस खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 10 तीर्थयात्री मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। तीर्थयात्री शिवखोड़ी के गुफा मंदिर जा रहे थे। बस को टक्कर लगने से काफी नुकसान पहुंचा है और घटनास्थल पर शव बिखरे पड़े हैं और गोलियों के कई खाली खोखे भी मिले हैं। घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में स्थानीय लोगों को बचाव कार्य में मदद करते हुए दिखाया गया है, जबकि एम्बुलेंस तत्काल सहायता के लिए सड़क के किनारे खड़ी हैं। पुलिस ने बताया कि पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।
#WATCH | 10 people dead as a bus rolls down a gorge in Jammu & Kashmir's Reasi, confirms DC Reasi Vishesh Mahajan.
— ANI (@ANI) June 9, 2024
Details awaited. pic.twitter.com/T7d38iURIw
घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा, "शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि शिव खोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस का संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। घटना में 33 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान पूरा हो चुका है। यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, वे स्थानीय नहीं हैं..."
#WATCH रियासी बस हादसा | SSP रियासी मोहिता शर्मा ने कहा, "शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि शिव खोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस का संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। घटना में 33 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान पूरा हो… pic.twitter.com/8Cmf5Xv3EU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024