मध्यप्रदेश के सीधी जिले में नहर में गिरी बस, 45 लोगों की मौत, मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश

By भाषा | Updated: February 16, 2021 19:59 IST2021-02-16T19:59:08+5:302021-02-16T19:59:08+5:30

Bus falls in canal in Sidhi district of Madhya Pradesh, 45 people killed, order of magistrate inquiry | मध्यप्रदेश के सीधी जिले में नहर में गिरी बस, 45 लोगों की मौत, मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में नहर में गिरी बस, 45 लोगों की मौत, मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश

भोपाल/सीधी/रीवा, 16 फरवरी मध्यप्रदेश के सीधी जिले में रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक बस मंगलवार सुबह पुल से नहर में गिर गई। हादसे में 20 महिलाओं सहित 45 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, सात लोग तैरकर सुरक्षित नहर से बाहर आने में सफल रहे।

रीवा के संभागीय आयुक्त राकेश जैन ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि हादसे की जांच मजिस्ट्रेट से कराने का आदेश दिया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘बचाव दलों ने बाणसागर नहर से अभी तक 45 शवों को बाहर निकाला लिया है। मृतकों में 20 महिलाएं, 24 पुरूष एवं एक बच्चा है।’’ उन्होंने बताया कि हादसे के बाद सात लोग तैरकर सुरक्षित नदी से बाहर आ गये हैं।

जैन ने बताया, ‘‘इस घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गये हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह हादसा सीधी जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर पटना गांव में हुई। बस सीधी से सतना जा रही थी।

उन्होंने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम एवं स्थानीय प्रशासन अब भी राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ और उस समय नहर में करीब 25 फुट गहरा पानी था।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘‘सीधी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर मैं लगातार प्रशासन और राहत कार्य में जुटे लोगों के संपर्क में हूं। मन बहुत व्यथित है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस दुर्घटना में हमारे जो भाई-बहन नहीं रहे, उनके परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल दी जाएगी। मेरी अपील है कि सभी धैर्य रखें।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा, मृतकों के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 10-10 हजार रुपये भी दिए गये हैं।

चौहान ने कहा कि इस हादसे में घायल लोगों के इलाज की सारी व्यवस्था प्रदेश सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि हम इन लोगों का निशुल्क इलाज करेंगे।

उन्होंने बताया कि अब तक 39 शवों के पोस्टमॉर्टम कर लिए गये हैं और इनमें से 34 को प्रशासन द्वारा उनके परिजनों के साथ उनके गांवों के लिए रवाना कर दिया गया है, जबकि बाकी शवों को जल्द ही उनके गांवों तक रवाना कर दिया जाएगा।

इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में ‘‘भयावह’’ बस दुर्घटना को लेकर मंगलवार को शोक जताया और हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने को मंजूरी दी। मोदी ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के सीधी में बस दुर्घटना भयावह है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। स्थानीय प्रशासन बचाव और राहत कार्य में सक्रिय रूप से शामिल है।’’

उनके कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सीधी में बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की है। गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bus falls in canal in Sidhi district of Madhya Pradesh, 45 people killed, order of magistrate inquiry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे