महाराष्ट्र में 100 मीटर तक बाइक चालक को घसीटने के लिए बस चालक गिरफ्तार

By भाषा | Published: January 19, 2021 05:30 PM2021-01-19T17:30:13+5:302021-01-19T17:30:13+5:30

Bus driver arrested for dragging bike driver up to 100 meters in Maharashtra | महाराष्ट्र में 100 मीटर तक बाइक चालक को घसीटने के लिए बस चालक गिरफ्तार

महाराष्ट्र में 100 मीटर तक बाइक चालक को घसीटने के लिए बस चालक गिरफ्तार

ठाणे, 19 जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे शहर में 21 वर्षीय एक बस चालक को खाद्य सामग्री पहुंचाने वाले एक व्यक्ति को कथित रूप से घसीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जो उस दौरान वाहन की एक खिड़की को पकड़े हुआ था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार की देर रात को हुई जब एक स्कूल की एक छोटी बस ने कासरवडावली नाके के पास फूड डिलीवरी एजेंट शशिकांत बेहरा (30) की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

अधिकारी ने बताया कि जब पीड़ित नीचे उतरकर बस चालक से बात करने गया, तो वह उसे लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।इस दौरान पीडित ने बस की खिड़की को पकड़ रखा था।

उन्होंने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

कासरवडावली थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक रवींद्र फड ने कहा कि बस चालक मंसूर अली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bus driver arrested for dragging bike driver up to 100 meters in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे