तमिलनाडु में बस में आग लगी, बाल-बाल बचे यात्री
By भाषा | Updated: August 6, 2021 12:09 IST2021-08-06T12:09:28+5:302021-08-06T12:09:28+5:30

तमिलनाडु में बस में आग लगी, बाल-बाल बचे यात्री
मयिलादुथुराई (तमिलनाडु), छह अगस्त मयिलादुथुराई जिले में पोरायर में एक बस में शुक्रवार सुबह आग लग गई हालांकि बस में सवार करीब 30 यात्री इस हादसे में बाल-बाल बचे।
पुडुचेरी सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी) की बस मयिलादुथुराई से 30 यात्रियों के साथ कराईकल जा रही थी जब यह घटना हुई।
पुलिस ने बताया कि आग लगने से कुछ मिनटों पहले ही बस पोरयार बस अड्डे से निकली थी।
बस चालक ने अचानक से इंजन से धुएं का मोटा गुबार उठता देखा और बस सड़क के किनारे रोक दी। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य तुरंत बस से उतर गए।
पोरयार अग्निशामक केंद्र से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाई गई।
बस के आगे का पूरा हिस्सा आग में जलकर खाक हो गया। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।