छत्तीसगढ़ में सेंधमारों ने आभूषण दुकान में चोरी की

By भाषा | Updated: January 10, 2021 20:52 IST2021-01-10T20:52:48+5:302021-01-10T20:52:48+5:30

Burglars steal jewelery shop in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में सेंधमारों ने आभूषण दुकान में चोरी की

छत्तीसगढ़ में सेंधमारों ने आभूषण दुकान में चोरी की

रायगढ़, 10 जनवरी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अज्ञात बदमाश सेंध मारकर आभूषण की एक दुकान में घुस गए और पांच लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के जेवरों के साथ फरार हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर तमनार कस्बे में स्थित दुकान के शटर को गैस कटर से काटकर बदमाश उसके अंदर घुस गए। यह घटना शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को हुई।

उन्होंने बताया कि दुकान मालिक जब वहां पहुंचा तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सेंधमारों ने गैस कटर और हथौड़े की मदद से तिजोरी को तोड़ दिया और उसमें रखे पांच लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण के साथ फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Burglars steal jewelery shop in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे