दिल्ली: अरविंद केजरीवाल से मिले राजनाथ सिंह, विवाद में उलझी बैठक

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 11, 2018 10:02 PM2018-07-11T22:02:41+5:302018-07-11T22:02:41+5:30

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात की है। लेकिन अब इस मुलाकात के बाद भी विवाद शुरू हो गया है।

bureaucratic control in delhi arvind kejriwal meets rajnath singh | दिल्ली: अरविंद केजरीवाल से मिले राजनाथ सिंह, विवाद में उलझी बैठक

दिल्ली: अरविंद केजरीवाल से मिले राजनाथ सिंह, विवाद में उलझी बैठक

नई दिल्ली, 11 जुलाई: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात की है। लेकिन अब इस मुलाकात के बाद भी विवाद शुरू हो गया है। गृहमंत्री राजनाथ से आधे घंटे की मुलाक़ात के बाद उनके घर बाहर निकलकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि हमने गृहमंत्री को बिस्तार से सुप्रीम कोर्ट जजमेंट के बारे में बताया, मैने उस स्पेसेफिक पैरा के बारे में बताया जिसमे सुप्रीम कोर्ट ने हमारे अधिकारों का जिक्र किया है।

उन्होंने कहा है कि गृहमंत्री ने कहा है कि दिल्ली के उपराज्यपाल सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले की ग़लत व्याख्या कर अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग के अधिकार देने में आनाकानी कर रहे हैं। इतना ही नहीं केजरीवाल ने कहा है कि राजनाथ सिंह ने  उनकी सभी बातों को बहुत ही ध्यान से सुना है  और वो हमारी बातों से आश्वस्त थे। उन्होंने कहा कि  गृहमंत्री ने उनको आश्वासन दिया है कि वह जल्द अधिकारियों से इस बारे में बातक करेंगे और  बंग्लादेश से वापस लौटकर 16 तारीख को गृहमंत्री हमसे दोबारा मिलेंगे।


केजरीवाल के बयान मीडिया में आने के तत्काल बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह के ऑफिस ने बयान जारी कर कहा कि गृहमंत्री ने इस मुद्दे पर गृहमंत्रालय के अधिकारियों से इस मसले पर बात करने का बजाए ये कहा, "गृहमंत्रालय इस मसले पर एक बार फिर क़ानूनी सलाह लेगा।गृहमंत्रालय सूत्रों के मुताबिक जब मामले के सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी तो एलजी और गृहमंत्रालय अपना रुख साफ करेंगे और ज़रूरत पड़ी तो अलग अलग हलफनामा दायर किया जाएगा।

वहीं, हाल ही में इससे पहले जम्मू कश्मीर में सीमा और प्रदेश में होने वाले हमलों पर केंद्रीय गृह सचिव राजीव गॉबा के साथ गृह मंत्री राजना‌थ सिंह ने बीते दिनों एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति की बैठक में गृह सचिव से जम्मू कश्मीर में हुए हमलों की ग्राउंड रिपोर्ट पर विस्तार से बातचीत हुई थी।

Web Title: bureaucratic control in delhi arvind kejriwal meets rajnath singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे