कोलकाता में एक कपल ने 3 कैब ड्राइवरों को लूटा, खुद को यात्री बता देते थे नशीला पदार्थ
By दीप्ती कुमारी | Updated: October 2, 2021 11:24 IST2021-10-02T11:22:09+5:302021-10-02T11:24:18+5:30
कोलकाता में एक जोड़े ने कैब ड्राइवरों की नाक में दम कर रखा है । ये दोनों मिलकर उन्हें सवारी बनकर उनकी गाड़ी में बैठकर जूस पिलाते हैं और फिर लूट लेते हैं ।

फोटो - सोशल मीडिया
कोलकाता : हाल के दिनों में कोलकाता से अजीबोगरीब खबर आ रही है, जिसमें तीन कैब ड्राइवरों ने एक युवा जोड़े के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है । दरअसल यह यह दोनों खुद को सवारी बताकर गाड़ी में चढ़ते थे और मौके मिलते ही ड्राइवर को नशीला पदार्थ देकर उसे लूट लेते थे ।
पुलिस जांच के अनुसार, दोनों पीड़ितों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते हैं । 12 सितंबर से 23 सितंबर के बीच अब तक तीन मामले दर्ज किए गए हैं । जहां इसी तरह की चोरी की शिकायत दर्ज की गई है ।
दरअसल कैब में बैठने के बाद वह ड्राइवर से दोस्ती करते हैं और उसे शीतल पेय के नाम पर नशीला पदार्थ देते हैं और ड्राइवर के बेहोश होने के बाद उसके परिवार को कॉल कर एक्सीडेंट की झूठी कहानी बताकर और अस्पताल में भर्ती के नाम पर उनसे पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं । इस बीच वह कार के अंदर ड्राइवर के बटुए से पैसे और कीमती सामान लूट लेते थे ।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कैब ड्राइवर मोहम्मद शाहनवाज को 14 सितंबर को नगरबाजार से पिकअप के लिए बुक किया गया था, जहां वह कपल गाड़ी में बैठे । कुछ देर बाद उन्होंने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई । उसके बाद क्या हुआ, इसके बारे में शाहनवाज को कुछ याद नहीं है । वह दो दिन बाद दमदम अस्पताल में भर्ती रहा । उसने बताया कि उसके बटुए , 2,500 रुपये गायब थे और उनका वाहन पास के इलाके से क्षतिग्रस्त हो गया था ।
ऐसा ही कुछ अभिजीत घोष बताते हैं । उसने 21 सितंबर को उल्टाडांगा से एक युवा जोड़े को अपनी गाड़ी में बैठाया था । वही वाक्या दोहराया गया, उसके परिवार को हैरानी हुई । उसके बाद घोष का मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका । वह दो दिन बाद बाघाजतिन अस्पताल में भर्ती पाया गया, जबकि उसकी कार खराब हालत में पाई गई थी । उसने पुलिस को बताया कि कैब के यात्रियोंने उसे जूस पिलाया था ।
इस जोड़े ने एक अन्य कैब ड्राइवर को भी लूट लिया, जिसने उन्हें 12 सितंबर को कमालजई से बैठाया था । पुलिस कारजैकिंग दंपति की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है । उन्होंने कैब चालकों को यात्रियों से खाने-पीने की चीजें लेने से बचने की चेतावनी भी जारी की है ।