कुख्यात नक्सली कमांडर सुकर का गोलियों से छलनी शव बरामद

By भाषा | Updated: November 1, 2021 01:00 IST2021-11-01T01:00:21+5:302021-11-01T01:00:21+5:30

Bullet riddled body of infamous Naxalite commander Sukar recovered | कुख्यात नक्सली कमांडर सुकर का गोलियों से छलनी शव बरामद

कुख्यात नक्सली कमांडर सुकर का गोलियों से छलनी शव बरामद

गुमला, 31 अक्टूबर गुमला में उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के शीर्ष कमांडर सुकर उरांव का गोलियों से छलनी शव रविवार को बरामद किया गया।

इस घटना की पुष्टि करते हुए गुमला के अनुमंडल पुलिस अधिकारी(एसडीपीओ) मनीष चंद्र लाल ने बताया कि शव की पहचान जेजेएमपी के शीर्ष नक्सली कमांडर सुकर उरांव के रूप में की गयी है ।

उन्होंने बताया कि मारे गये उग्रवादी के शरीर में आधा दर्जन से अधिक गोलियों के निशान पाए गए हैं। उसके पास से तीन मोबाइल फोन और गोलियों के 10 खोखे बरामद किये गये हैं। घटना घाघरा थाना क्षेत्र के लावादाग की है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने रविवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।

हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है । यह भी खुलासा नहीं हो सका है कि उसकी हत्या के पीछे किसका हाथ है।

कुख्यात नक्सली सुकर उरांव गुमला के अलावा घाघरा, बिशुनपुर, लोहरदगा के सेन्हा सहित कई थाना क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बना हुआ था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bullet riddled body of infamous Naxalite commander Sukar recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे