'उपद्रवी याद रखें, हर शुक्रवार के बाद शनिवार जरूर आता है' बुलडोजर की चेतावनी देते हुए बोले सीएम योगी के मीडिया सलाहकार

By रुस्तम राणा | Updated: June 11, 2022 16:11 IST2022-06-11T16:04:21+5:302022-06-11T16:11:30+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने शनिवार को एक परोक्ष चेतावनी ट्विटर पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, 'याद रखें, हर शुक्रवार के बाद शनिवार होता है।'

bulldozer warning of after every friday amid prophet remark violence in up | 'उपद्रवी याद रखें, हर शुक्रवार के बाद शनिवार जरूर आता है' बुलडोजर की चेतावनी देते हुए बोले सीएम योगी के मीडिया सलाहकार

'उपद्रवी याद रखें, हर शुक्रवार के बाद शनिवार जरूर आता है' बुलडोजर की चेतावनी देते हुए बोले सीएम योगी के मीडिया सलाहकार

Highlightsकैप्शन के साथ अपने इस ट्वीट में उन्होंने बुलडोजर की तस्वीर शेयर कीहरियाणा के बीजेपी के नेता ने कहा- शनिवार को 'बुलडोजर डे' घोषित किया जाए 

लखनऊ: पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर पर विवादित टिप्पणी पर यूपी के कई शहरों में हिंसक झड़पों के एक दिन बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने शनिवार को एक परोक्ष चेतावनी ट्विटर पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, 'याद रखें, हर शुक्रवार के बाद शनिवार होता है।' इस कैप्शन के साथ अपने इस ट्वीट में उन्होंने बुलडोजर की तस्वीर शेयर की है। 

उनके इस ट्वीट में दंगाइयों और पत्थरबाजों को साफ संदेश दिया गया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने पर उनके खिलाफ बुल्डोजर वाली कार्रवाई होगी। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा ईकाई के मीडिया सेल के इन चार्ज अरुण यादव ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में तंज कसते हुए कहा कि अब शुक्रवार को स्टोन डे हो गया है। उन्होंने कहा, शनिवार को 'बुलडोजर डे' घोषित किया जाना चाहिए। 

सीएम योगी ने शनिवार को राज्य के शीर्ष नौकरशाहों की टीम के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक के बाद उन्होंने कहा, "उन सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने (शुक्रवार को) राज्य के विभिन्न शहरों में माहौल खराब करने के अराजकतावादी प्रयासों में भाग लिया। सभ्य समाज में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने अधिकारियों से कहा, ध्यान रखें, कि किसी भी निर्दोष को परेशान न किया जाए।, लेकिन सुनिश्चित करें कि एक भी दोषी भाग न जाए।"

प्रयागराज, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और लखनऊ में शुक्रवार को हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने राज्य के छह जिलों से 230 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। 

Web Title: bulldozer warning of after every friday amid prophet remark violence in up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे