बुलंदशहर हिंसाः पूर्व नौकरशाहों ने मांगा सीएम योगी का इस्तीफा तो विधायक बोले- आपको 21 गायों की मौत नहीं दिख रही!

By भाषा | Published: December 21, 2018 05:35 AM2018-12-21T05:35:05+5:302018-12-21T05:35:05+5:30

बुलंदशहर के अनूपशहर विधानसभा सीट से विधायक संजय शर्मा ने कहा कि बड़े जनाधार से निर्वाचित मुख्यमंत्री को हटाने का अधिकार केवल जनता को है।

Bulandshahr Violence: Former bureaucrats asked for resignation of CM Yogi, MLA said - you do not see the death of 21 cows! | बुलंदशहर हिंसाः पूर्व नौकरशाहों ने मांगा सीएम योगी का इस्तीफा तो विधायक बोले- आपको 21 गायों की मौत नहीं दिख रही!

बुलंदशहर हिंसाः पूर्व नौकरशाहों ने मांगा सीएम योगी का इस्तीफा तो विधायक बोले- आपको 21 गायों की मौत नहीं दिख रही!

लखनऊ/नोएडा, 20 दिसंबर: भाजपा के एक विधायक ने बुलंदशहर में भीड़ द्वारा हिंसा के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग करने वाले पूर्व नौकरशाहों की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें वहां केवल दो लोगों की मौत की चिंता है ‘21 गायों’ कि नहीं। बुलंदशहर के अनूपशहर विधानसभा सीट से विधायक संजय शर्मा ने कहा कि बड़े जनाधार से निर्वाचित मुख्यमंत्री को हटाने का अधिकार केवल जनता को है।

दरअसल 80 से अधिक पूर्व नौकरशाहों ने बुधवार को एक खुला पत्र लिख कर राज्य और केन्द्र सरकार पर तीन दिसंबर को बुलंदशहर के सियाना तहसील में भीड़ के हिंसक हो जाने की घटना को ठीक ढंग से संभाल पाने में विफल होने के आरोप लगाए थे। इन अधिकरियों ने आदित्यनाथ पर कट्टरवादी होने का आरोप लगाया था और उनके इस्तीफे की मांग की थी।

इस पर विधायक ने बृहस्पतिवार को एक खुला पत्र लिखा, ‘‘अब आप सब बुलंदशहर की घटना पर चिंतित हो। आपके कल्पनाशील दिमाग केवल दो लोग सुमित और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी की ही मौत देख पा रहे है। आपको नहीं दिख रहा है कि 21 गाय भी मरी हैं।’ 

Web Title: Bulandshahr Violence: Former bureaucrats asked for resignation of CM Yogi, MLA said - you do not see the death of 21 cows!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे