ठाणे में एक इमारत पर बना अस्थायी निर्माण ढहा, लोगों से मकान खाली कराए गए

By भाषा | Published: June 1, 2019 03:48 PM2019-06-01T15:48:40+5:302019-06-01T15:48:40+5:30

ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) की क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन शाखा (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने कहा, ‘‘सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी और आरडीएमसी कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों इमारतों में रह रहे लोगों से स्थान खाली कराया गया।’’ 

building collapsed in Thane, 42 family evacuated | ठाणे में एक इमारत पर बना अस्थायी निर्माण ढहा, लोगों से मकान खाली कराए गए

representational image

ठाणे के वागले एस्टेट इलाके में शनिवार को सुबह चार मंजिली दो इमारतों में से एक की ऊपरी मंजिल पर बना अस्थायी निर्माण ढहने के बाद उनमें रह रहे 42 परिवारों को बाहर निकाला गया। ये दोनों इमारतें आपस में जुड़ी हुई हैं । अधिकारियों ने बताया कि आशा और ऊषा नाम की इमारतों में कुल 42 मकान हैं।

उनके पुराने होने पर आवासीय सोसायटी ने ढांचागत ऑडिट के बाद मरम्मत का काम कराया। वागले एस्टेट दमकल केंद्र के स्टेशन अधिकारी नितिन शिंदे ने कहा, ‘‘शनिवार को करीब एक बजे एक इमारत की शीर्ष मंजिल पर बना अस्थायी निर्माण ढह गया।’’ उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) की क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन शाखा (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने कहा, ‘‘सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी और आरडीएमसी कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों इमारतों में रह रहे लोगों से स्थान खाली कराया गया।’’ 

Web Title: building collapsed in Thane, 42 family evacuated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे