राज्यसभा में आज वित्त और विनियोग विधेयक पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विचार करने का प्रस्ताव करेंगी। यह विधेयक लोकसभा पास हो चुका है। इसके अलावा आज यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण संबंधी विधेयक पर विचार किया जा सकता है।
उधर, लोकसभा में अखिलेश यादव ने दलित उत्पीड़न के मामले पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इसके अलावा कांग्रेस के के सुरेश ने कश्मीर को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
23 Jul, 19 02:45 PM
राज्यसभा दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित
विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद राज्यसभा दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
23 Jul, 19 02:26 PM
लोकसभा में विपक्ष ने सदन से किया वाकआउट
कश्मीर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे को लेकर लोकसभा में विपक्षी दलों ने सोमवार को सरकार को घेरने का प्रयास किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सदन में इस विषय पर स्पष्टीकरण देने की मांग की। विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे पर सदन में हंगामा भी किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर के जवाब के समय कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, सपा, द्रमुक, बसपा और वाम आदि दलों के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया ।
23 Jul, 19 01:20 PM
राहुल ने कहा- अगर ट्रंप का बयान सही है तो पीएम मोदी ने देश के साथ धोखा किया है
23 Jul, 19 01:00 PM
ट्रम्प के दावे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग को लेकर हंगामा,
कश्मीर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे को सिरे से खारिज करते हुए भारत ने मंगलवार को स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी उनसे मध्यस्थता करने को नहीं कहा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में अपनी ओर से दिए गए एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के साथ कोई भी बातचीत सीमा पार से जारी आतंकवाद बंद होने के बाद, लाहौर घोषणापत्र और शिमला समझौते के अंतर्गत ही होगी। हालांकि विदेश मंत्री के बयान पर असंतोष जताते हुए कांग्रेस सहित विपक्षी सदस्यों ने प्रधाानमंत्री से सदन में आ कर स्पष्टीकरण देने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की वजह से सदन की बैठक पहले 11 बज कर 15 मिनट पर दोपहर बारह बजे तक और फिर दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।
23 Jul, 19 12:42 PM
भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है कश्मीर: विदेश मंत्रालय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने कश्मीर में मध्यस्थता के संबंध में की गई ट्रंप की टिप्पणी के बाद उपजे विवाद को शांत करने का प्रयास शुरू कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच एक “द्विपक्षीय” मुद्दा है और अमेरिका दोनों देश के बीच वार्ता का स्वागत करता है। साथ ही मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद के खिलाफ “निरंतर एवं स्थिर” कार्रवाई करना भारत के साथ उसकी सफल बातचीत के लिए अहम है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से यह सवाल करने पर कि ट्रंप की टिप्पणी कश्मीर पर देश की नीति में बदलाव को दर्शाती है, उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, “कश्मीर दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है, ट्रंप प्रशासन इसका स्वागत करता है कि दोनों देश बैठ कर बात करें और अमेरिका सहयोग के लिए हमेशा तैयार है।”
23 Jul, 19 12:42 PM
प्रधानमंत्री जवाब दें कि ट्रम्प की बात झूठ है: कांग्रेस
कांग्रेस ने मंगलवार मोदी पर तीखा हमला बोला और सवाल किया कि प्रधानमंत्री जवाब दें कि उन्होंने यह पेशकश की थी या फिर ट्रम्प झूठ बोल रहे हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "अब व्हाइट हाउस ने लिखित रूप से यह पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रम्प से कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए कहा था।'' उन्होंने सवाल किया, ''हमारे प्रधानमंत्री कब जागेंगे और अगर ट्रम्प झूठ बोल रहे हैं तो उसे बकवास बताएंगे? या फिर वही सवाल कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मध्यस्थता के लिए कहा था?"
23 Jul, 19 12:41 PM
जवाब दें प्रधानमंत्री: कांग्रेस
कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मध्यस्थता का आग्रह करने से जुड़े अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे को लेकर कांग्रेस ने सोमवार रात मोदी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि यह देश के साथ विश्वासघात है जिस पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत ने जम्मू-कश्मीर में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को कभी स्वीकार नहीं किया। किसी विदेशी शक्ति से जम्मू-कश्मीर में मध्यस्थता के लिए कहकर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हितों के साथ बड़ा विश्वासघात किया है।’’
23 Jul, 19 12:40 PM
लोकसभा अध्यक्ष कर सकते हैं संसद सत्र के विस्तार की घोषणा
संसद के मौजूदा सत्र को अगले तीन दिन तक के लिये बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस संबंध में मंगलवार को सदन में घोषणा कर सकते हैं। संसद सत्र के विस्तार पर कार्य मंत्रणा समिति में भी चर्चा की गयी। बैठक में मौजूद सूत्रों ने सोमवार को बताया कि विपक्ष ने सरकार को स्पष्ट किया कि वे ऐसे कदम के पक्ष में नहीं हैं।